...

11 views

उत्तर प्रदेश पुलिस
मैंने सुना था ,पुलिस रक्षा करने की दूसरी देवदूत है, लेकिन आज ऐसी घटना हुई है कि पुलिस के द्वारा अपराधी को ईमानदार बताया जाता है, और ईमानदार को अपराधी, हाँ हो सकता है ईमानदार ने भी गलती की हो, लेकिन उसने पुलिस को सहायता किया अपराधी पकड़ने में, लेकिन दोस्तो up पुलिस के द्वारा आज उसे मुख्य आरोपी बताया गया और उसे48घंटे थाने में रखने के बाद चालान कर दिया, और मुख्य भूमिका निभाई जिसने उसे छोड़ दिया गया।उसे निर्दोष बताया गया, अपराधी जो घर मे नहीं था,थाने में था उसके बाद भी कई गाड़ियों को बरामद किया गया ,बिना उसके बताये, और आज उसे अपराधी बता दिया गया, उसने गलती किया है, लेकिन जो मुख्य अपराधी था उसे क्यों छोड़ा गया, आप सब मेरी आवाज को अभी सभी तक पहुचाये, क्योंकि इसका भुक्तभोगी मेरा भाई, वो गलत है उसे सजा मिले लेकिन जो सच मे अपराधी है उसे क्यों छोड़ दिया गया।क्या अब जो दबंग है उन्ही की पुलिस सुनती है ,मेरे भाई को थाने में प्रताड़ित किया गया,जिसे रंगे हाथ पकड़े उसे छोड़ दिया गया सिर्फदबंगो के वजह से।आप सब मेरी सहायता करें।