...

4 views

गर अपने जीवन में एक चीज बदल सकती
#WritcoStoryPrompt117
यदि अगर मैं अपने जीवन में एक चीज बदल सकती हूॅं।तो वो है अपना अतीत के बीती हुई वह घटना। जिसे याद करके आज भी मैं बहुत रोती हूॅं। मैं उस घटना के बारे में सोच सोच कर आज भी बहुत दुखी हो जाती हूॅं।जब भी अतीत की वह घटना मुझे याद आती है।तो मेरा उन सबके बारे में सोच सोच कर दिमाग खराब होने लगता है।मेरे अतीत मेरे साथ वो जो घटना घटित हुई है। मैं उस घटना को अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं भूल पाई हूॅं। उसे घटना में मैंने अपने पिताजी को हमेशा के लिए खो दिया।
उस अतीत की कहानी यह है। जब मैं अपने माता पिता से दूर नौकरी करने के लिए दूसरे शहर चली जाती हूॅं। सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा होता है। मेरे माता पिता अच्छे तरीके से रह रहे होते हैं।पर एक दिन घर से फोन आता है।तुम जल्दी घर आ जाओ।यह सुनकर मैं कुछ घबरा से जाती हूॅं पर मुझे कोई कुछ नहीं बताता है।फिर मैं अपने भाई को फोन करती हूॅं। और भाई से पूछती हूॅं आखिर क्या हुआ है। भाई बताता है कि पिताजी इस दुनिया में नहीं रहे हैं। यह सुनने के बाद मानो ऐसा लगा मेरी ज़िंदगी रुक गई है। यह सुनने के बाद मैं तुरंत घर निकल पड़ती हूं और कुछ घंटे बाद घर पहुंच जाती हूॅं।वहां जाकर पता चलता है की पिता जी एक एक्सीडेंट के कारण अब दुनिया में नहीं रहे। ट्रक वाला उन्हें मार कर भाग गया है।जिस ट्रक से पिताजी का एक्सीडेंट हुआ। वह ट्रक वाला ट्रक छोड़कर भाग चुका था।यह सब सुनने के बाद इतना गुस्सा आया कि मैं ट्रक वाले को जान से मार डालती।
मैंने अपने पिता को बहुत ही छोटी उम्र में खो दिया। पिताजी के जाने के बाद ऐसा लगा मानो ज़िंदगी थम सी गई है। ज़िंदगी का वो हादसा हम सब आज तक भूल नही पाऐ है।अगर मुझे ज़िंदगी में कुछ बदलने का मौका मिलता तो शायद मैं उस हादसे को बदल सकती। अगर वह हादसा ना हुआ होता तो आज मेरे पिताजी हम सबके साथ होते। पिताजी को गुजरे हुए सात साल हो गए हैं।आज भी मेरी आंखें उन्हें याद करके हमेशा ही नम हो जाती हैं।
🥺🥺🥺🥺😭😭😭😭