"मैं और मेरा बरसों पुराना झुमका"
तरस जाती हूं मैं तेरे दीदार के लिए और
शायद तुम भी ।मुझे आज भी याद है जब हम एक दूसरे को देखकर घंटो बातें
किया करते थे।लोग हमें पागल समझें शायद.... पर कोई नहीं वो तो तुम्हे पता है ना मेरा बेपनाह प्यार।
जब दीवारों के कान हो सकते हैं,
भगवान की मूर्ति से प्यार हो सकता है,
अभी इतना ही नहीं जब मूर्ति से शादी भी... तो हमारे बीच प्यार क्यूं नहीं।
बहुत दिन हो गए तुम्हारे दीदार को,
क्या तुम भी मेरे लिए पागल हो? क्या तुम्हे भी अपनी जगह से भगाया(हटाया)
जाता है। हम दोनों तो एक दूसरे के ही हैं।थोड़ा सा और धैर्य रखो ,मैं जल्दी आऊंगी तुमसे मिलने ।परीक्षा की तैयारियां चल रही है मेरी ...….
उसके बाद मैं जरूर आऊंगी तुमसे और अपने गांव से मिलने फिर हम ढेरों बातें करेंगे। अपनी आपबीती सुनाएंगे ।वो एक -एक पल,सब याद है मुझे जब तुम मेरे कानों में विराजमान हो जाती और मैं इतराती । लोग हमेशा यही कहते इतना पुराना है फेंक क्यूं नहीं देती उसे ...
पर छोड़ो, प्यार कभी पुराना हो सकता है।तुम मेरे लिए अभी भी वही हो एकदम नई जिसे मेरी कजिन पाने के लिए बेताब रहती थी पर... मैंने कभी दिया नहीं ,अब वही नाक सिकोड़कर कहती है... देखो इस पागल को झुमके से प्यार है हो भी क्यूं न तुम तो मेरी पहली और आखिरी पसंद हो। जब एमबीए वाली लड़की ने मूर्ति से शादी की तब तो वाहवाही हो रही थी।क्या सिर्फ इंसान से प्यार करना ही सही है।पशु पक्षियों,पेड़ पौधों,चीजों से प्यार करना पागलपन है।
अगर है तो भी मैं प्यार करूंगी... बेपनाह प्यार ,मेरे बरसों पुराने झुमके तुमसे।
sapana ✍️
#lovestory
#dilkealfaj
#alfajaidil
#drama
#writco
#writcostory
शायद तुम भी ।मुझे आज भी याद है जब हम एक दूसरे को देखकर घंटो बातें
किया करते थे।लोग हमें पागल समझें शायद.... पर कोई नहीं वो तो तुम्हे पता है ना मेरा बेपनाह प्यार।
जब दीवारों के कान हो सकते हैं,
भगवान की मूर्ति से प्यार हो सकता है,
अभी इतना ही नहीं जब मूर्ति से शादी भी... तो हमारे बीच प्यार क्यूं नहीं।
बहुत दिन हो गए तुम्हारे दीदार को,
क्या तुम भी मेरे लिए पागल हो? क्या तुम्हे भी अपनी जगह से भगाया(हटाया)
जाता है। हम दोनों तो एक दूसरे के ही हैं।थोड़ा सा और धैर्य रखो ,मैं जल्दी आऊंगी तुमसे मिलने ।परीक्षा की तैयारियां चल रही है मेरी ...….
उसके बाद मैं जरूर आऊंगी तुमसे और अपने गांव से मिलने फिर हम ढेरों बातें करेंगे। अपनी आपबीती सुनाएंगे ।वो एक -एक पल,सब याद है मुझे जब तुम मेरे कानों में विराजमान हो जाती और मैं इतराती । लोग हमेशा यही कहते इतना पुराना है फेंक क्यूं नहीं देती उसे ...
पर छोड़ो, प्यार कभी पुराना हो सकता है।तुम मेरे लिए अभी भी वही हो एकदम नई जिसे मेरी कजिन पाने के लिए बेताब रहती थी पर... मैंने कभी दिया नहीं ,अब वही नाक सिकोड़कर कहती है... देखो इस पागल को झुमके से प्यार है हो भी क्यूं न तुम तो मेरी पहली और आखिरी पसंद हो। जब एमबीए वाली लड़की ने मूर्ति से शादी की तब तो वाहवाही हो रही थी।क्या सिर्फ इंसान से प्यार करना ही सही है।पशु पक्षियों,पेड़ पौधों,चीजों से प्यार करना पागलपन है।
अगर है तो भी मैं प्यार करूंगी... बेपनाह प्यार ,मेरे बरसों पुराने झुमके तुमसे।
sapana ✍️
#lovestory
#dilkealfaj
#alfajaidil
#drama
#writco
#writcostory
Related Stories