...

16 views

चुपी...... part I
एक लड़की थी मीरा....
i know Thora ajeeb lagega but mai kehna chaungi....
मीरा इस नाम को सुन के सबको कान्हा कि मीरा याद आई होगी....
लेकिन ये मीरा दूसरी हैं।
कहते है बेटियां मुस्कुराए तो महल और रोए तो कब्रिस्तान होती हैं।
पर अगर वही बेटियां कोठे पर हो तो बाजारू होती हैं.....

एक बेंच पर एक लड़की बैठी थीं...
बहुत सुन्दर अगर कोई देखें तो देखता रह जाए और मुस्काए तो मानो फूलों कि बरसात हो जाए ......….. पर कहते हैं किसी को देख के उसके दुःख का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता है।
मैं जब उस से मिली तो उशे देख कर मैं पूछने लगी तुम्हारा नाम क्या है और तुम यहा रोड के साइड में क्यू बैठी हो...
तभी वहां एक car आग्यी और ओ उठ कर चली गईं पर जाते वक्त उष्णे मेरी तरफ देखा...😔😔😔😔😔
उसके चेहरे को देख कर मेरा मन उदास होगया ऐसा लगा ओ बहुत कुछ कहना चाहती हैं पर ओ चुप थीं....
कुछ दिनों बाद मैं वहीं खरी taxi का wait कर रही थी।
तब मैंने फिर उसे वहां बैठे देखा लेकिन आज ओ सुबक के रो रही थी..😭
मैं उसके पास गई और उसे गले से लगा लिया ओ पहले तो डर गईं फिर मुझे देखा और पकर कर रोने लगी मेरा मन बेचैन हो उठा और मैं उसे अपने साथ अपने घर ले आई ओ पूरा रास्ता रो रही थीं.
और जब ओ चुप हुई तो जगह देख कर डर थर थर कांपने लगी उसी कापती आवाज में पूछा मैं कहा हूं।
मैं बोला चिंता मत करो तुम मेरे साथ मेरे घर पर हो तब ओ बैठी,
लेकिन उसे ऐसी हालत में देख कर मैं डर गई।
तारा= मैने पूछा तुम्हारा नाम क्या है।
मीरा= ushne बोला मेरा नाम मीरा हैं।
तारा= मैंने बोला अरे waah तुम्हारा नाम तो बहुत प्यारा है।
मीरा=सच्ची
तारा=मुची
मीरा=पर नाम कि तरह मेरी जिन्दगी प्यारी तो नही हैं।
तारा=मैंने पूछा क्यू और उस दिन तुम उस इंसान के साथ क्यू गई तुम जानती थी उनको।
मीरा=नही
तारा=फिर क्यू गई
मीरा=ओ मेरा कस्टमर था
तारा=कस्टमर कैसा मुझे सक हुआ।
मीरा=आपको पता है लोग कहते हैं जिन्दगी बहुत प्यारी होती हैं और लोग खुल कर जीते हैं और बहुत मस्ती करते हैं ये बोलते वक्त उसके आंखों में एक ऐसी नमी थी जिसको बयान नहीं कर सकती ।
तारा=हा मुझे ही देख लो रोज मस्ती काम और दोस्तो के साथ enjoy.
मीरा=पर मेरी तो कोई दोस्त नहीं हैं हा एक है पर ओ मेरी दोस्त नहीं हैं बस ओ मुझसे अच्छे से बात करती हैं.
पता हैं वहा सिर्फ एक वही हैं जो अच्छी हैं।
तारा=तुम कहा रहती हों.
मीरा=कोठे पर।
तारा=मैं जैसे ही सुनी मैं तो जम गई मुझे होश ही नहीं तब तक जब तक मैंने उसके रोने कि आवाज नहीं सुनी। मैं उठ कर उसे गले से लगा लिया और मेरी भी आंखो से आशु कि एक कतार बह गई।
मीरा=रोते हुए बोली ओ लोग बहुत गंदे हैं मुझे गंदी नजरो से देखते हैं ओ बोल के रोने लगी।
तारा=मैने उसे चुप कराया और फिर उसे पानी पिलाया। मैंने बोला तुम मुझे बताओ तुम वहा कैसे पौहची।
मीरा=मेरा जन्म एक अनाथालय में हुआ था मैं बच्चे से ही बहुत सुंदर और गोल मटोल थी लेकिन मेरी मां जन्म देते ही चल बसी।🥺😔😭 और मैं वही बड़ी होने लगी और पढ़ने लगी जब मैं 10 साल कि थी तब वाहा एक कुर्ता पायजाम में एक अंकल आए थे उनकी नज़र मेरे ऊपर तब परी जब मैं सबके साथ खेल रही थी।
और फिर ओ अंदर जाकर वार्डन से बात करने लगे।
और जाने से पहले वार्डन मेरे पास आई और बोली चलो सर बुला रहे हैं ओ तुम्हे अपने साथ ले जायेंगे और तुम्हे अपने साथ रखेंगे और तुम्हे पढ़ाएंगे भी।
मैं भी खुशी खुशी उनके साथ चली।
वाहा जाने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा और बहुत बड़ा घर था लेकिन उनको कोई बच्चा नहीं और ओ अपनी वाइफ से बहुत प्यार करते थे।
मैं भी खुशी खुशी उनके साथ रहने लगी। दो साल बाद मेरे पेपर थे तो उन्हें कुछ जरूरी काम से बाहर जाना पड़ा वो और मां चले गए।
लेकिन कहते है न खुशी jadha दिन तक ni रहती है उनके घर में एक आदमी रहता था उसकी गंदी नजर कब से मेरे ऊपर थी और मैं ये बात किसी को नहीं बताई थी क्युकी ऐसा कुछ मेरे साथ होगा मुझे नहीं पता था।
दो दिन बाद ओ आदमी मेरे पास आया और बड़े प्यार से बोला चलो मैं तुम्हे स्कूल छोड़ देता हूं और फिर मैं ऑफिस चला जाऊंगा।
मैं भी उसकी चाल नही समझ पाई और बोली ठीक है चलिए।
मैं घर के नौकरों को बोल दी और चली गई।
रास्ते में मेरा accident होगया और ......


नेक्स्ट पार्ट 2 me 😊
so right now u all are think where is मीरा open eyes 👀


© 🖤💔Heartless💔🖤