योग में विघ्न का मुख्य कारक:-
योग में विघ्न का मुख्य कारक:- योग का अर्थ है जुड़ना, संबंध। कलयुग में लगभग हर आत्मा शक्तिहीन है, क्योंकि उसका कनेक्शन परमात्मा से टूटा हुआ है। (डॉ.श्वेता सिंह) जब तक परमात्मा से कनेक्शन नहीं जुड़ेगा, तब तक ज्ञान की धारणा के लिए आत्मा में शक्ति नहीं आएगी। इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आत्मा का कनेक्शन परमात्मा से जुड़ा रहे, ताकि परमात्म शक्तियां आत्मा में प्रवाहित हों और आत्मा पुन: अपनी खोई हुई शक्तियां...