...

4 views

मेरे बाबा.... part 3....😀😀😀
खुशी अपने पापा से नफरत करती हैं उसे लगता है कि उसके पापा ने दौलत के लिए उसकी मां को छोड़ा और उसके साथ भी उसी दौलत के लिए उसे मारना चाहा इसलिए वह बदला लेना चाहती है इसलिए वह उनकी दौलत शोहरत सबकुछ छीन लेना चाहती है और वह मुंबई वापस आती है!

खुशी बहुत बड़ी सुपरस्टार सिंगर होती है तो
इसी कारण उसके सामने कोई टिक नहीं पाता है और रणवीर सिंह का सब कुछ छीन लेती है लेकिन इनकी कहानी अभी यहीं खत्म नहीं होती है इस कहानी में दस्तक देता है सूरज!

सूरज मुस्कान के कॉलेज का दोस्त होता है
मुस्कान सूरज से प्यार करती है पर सूरज
मुस्कान को अपना दोस्त मानता है सूरज की
मुलाकात खुशी से हो...