...

6 views

ज़िंदगी और हक़ीक़त
#WritcoStoryPrompt3

एक आदमी को देख
आज हैरानी हुई और
उनके हौसले पर गर्व भी हुआँ

एक झलक ही उस शख्स
को देख सका... वो शायद
जन्म से ही अपाहिज था

उसके एक पाऊँ घुटने तक
ही थी... मतलब की उसके
दोनों पाऊँ एक बराबर नहीं था

पर वो शख्स आम लोगो की
तरह आसानी से सायकिल
चला कर जा रहा था

मेरा मन उस आदमी को देख
कर कुछ देर के लिए सोच में पर गया

उसके लिए दयाँ भी आई पर उनके
हौसले को देख गर्व बहूत हुआँ

और सच्च कहुँ तो मेरे अंदर की
आत्मा ये नजराना देख बिल्कुल
ही बदल गया

और मान लिया की इंसान अगर
ठान ले तो कुछ भी कर सकता है

जरूरी नहीं कि बड़े बड़े लोग ही
इंस्पिरेशन बनते ज़िंदगी के लिए

जरूरी नहीं अभीनेत्रा , पोलोटिशन
ही हमारे जीवन को इंस्पायर करे

कभी कोई भी हमे मोटिवेट कर
सकता है जो आज मेरे साथ हुआँ

एक आमलोग भी जो इमानदारी से जी रहा
अपने परिवार की जरूरत पूरी कर रहा
समाज के लिए दुख सुख में आगे आ रहा

और उन लोगो की बाते कार्य से
ज़िंदगी में बदलाव आते...!!



© रौशन rosi...✍️🍁