कारगिल युद्ध की गाथा
कारगिल की गन हिल और श्री पिंपल
से बरस रही थीं गोलियां; फिर भी दस-दस दुश्मनों को एक ने मारा, भारतीय जांबाजों की शौर्य गाथा नई दिल्ली। 26 जुलाई.. कारगिल विजय दिवस। यही वो दिन था, जब साल 1999 में उस वक्त के जम्मू-कश्मीर (मौजूदा लद्दाख) के कारगिल में दो महीने से पाकिस्तान संग जारी जंग खत्म हुई थी। कारगिल की सभी चौकियों पर फिर से तिरंगा लहराने लगा। इस दिन भारत ने न सिर्फ जंग जीती बल्कि दुनिया में ऐसे देश के रूप मे अपनी छवि भी मजबूत की, जो लोकतांत्रिक है और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी बखूबी जानता है।
26 जुलाई को क्यों मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस?
कारगिल शौर्य की गाथा हमारे सैनिकों के अटल इरादे और भारत मां के लिए मर-मिटने वाले जुनून को याद दिलाती है। उस वक्त कारगिल की हजारों फीट ऊंची चोटियों पर तैनात दुश्मन और नीचे हमारे सैनिक। एकदम खड़ी चढ़ाई और दोनों ओर गहरी खाई।
उस पर भी मौसम का कहर, माइनस में तापमान और हाड़ कंपाने वाली भीषण ठंड। न भरपूर मात्रा में गोला-बारूद, न भूख मिटाने को राशन-पानी और ना ही घावों पर लगाने को मरहम और दवा। न रास्तों को बताने वाले मैप और न आधुनिक टेक्नोलॉजी। यानी सबकुछ दुश्मन के पक्ष में था।
फिर भी हमारे जांबाज सैनिक भूख-प्यास की परवाह किए बिना सिर पर कफन बांधकर आगे बढ़ते रहे। सैकड़ों शहीद हुए और हजारों घायल, लेकिन बहादुर जवान अपने अटल इरादे से पीछे नहीं हटे। आखिरकार 26 जुलाई 1999 को करगिल पर वापस भारत की फौज ने तिरंगा लहराया। देश में जश्न मना, लेकिन इसमें भारत मां की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले 674 बहादुर जवान शामिल न हो सके। देशवासियों ने उन जवानों के शौर्य को सलाम किया।
अब उस जीत के 25 साल पूरे हो गए हैं।
कारगिल युद्धः क्यों और कब शुरू हुआ?
भारतीय और पाकिस्तानी सेना आपसी समझौते के तहत सर्दियों में चोटियों पर बनी चौकियों को खाली कर नीचे चली जाती थीं। गर्मियां आते ही फिर से दोनों ओर की...
से बरस रही थीं गोलियां; फिर भी दस-दस दुश्मनों को एक ने मारा, भारतीय जांबाजों की शौर्य गाथा नई दिल्ली। 26 जुलाई.. कारगिल विजय दिवस। यही वो दिन था, जब साल 1999 में उस वक्त के जम्मू-कश्मीर (मौजूदा लद्दाख) के कारगिल में दो महीने से पाकिस्तान संग जारी जंग खत्म हुई थी। कारगिल की सभी चौकियों पर फिर से तिरंगा लहराने लगा। इस दिन भारत ने न सिर्फ जंग जीती बल्कि दुनिया में ऐसे देश के रूप मे अपनी छवि भी मजबूत की, जो लोकतांत्रिक है और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी बखूबी जानता है।
26 जुलाई को क्यों मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस?
कारगिल शौर्य की गाथा हमारे सैनिकों के अटल इरादे और भारत मां के लिए मर-मिटने वाले जुनून को याद दिलाती है। उस वक्त कारगिल की हजारों फीट ऊंची चोटियों पर तैनात दुश्मन और नीचे हमारे सैनिक। एकदम खड़ी चढ़ाई और दोनों ओर गहरी खाई।
उस पर भी मौसम का कहर, माइनस में तापमान और हाड़ कंपाने वाली भीषण ठंड। न भरपूर मात्रा में गोला-बारूद, न भूख मिटाने को राशन-पानी और ना ही घावों पर लगाने को मरहम और दवा। न रास्तों को बताने वाले मैप और न आधुनिक टेक्नोलॉजी। यानी सबकुछ दुश्मन के पक्ष में था।
फिर भी हमारे जांबाज सैनिक भूख-प्यास की परवाह किए बिना सिर पर कफन बांधकर आगे बढ़ते रहे। सैकड़ों शहीद हुए और हजारों घायल, लेकिन बहादुर जवान अपने अटल इरादे से पीछे नहीं हटे। आखिरकार 26 जुलाई 1999 को करगिल पर वापस भारत की फौज ने तिरंगा लहराया। देश में जश्न मना, लेकिन इसमें भारत मां की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले 674 बहादुर जवान शामिल न हो सके। देशवासियों ने उन जवानों के शौर्य को सलाम किया।
अब उस जीत के 25 साल पूरे हो गए हैं।
कारगिल युद्धः क्यों और कब शुरू हुआ?
भारतीय और पाकिस्तानी सेना आपसी समझौते के तहत सर्दियों में चोटियों पर बनी चौकियों को खाली कर नीचे चली जाती थीं। गर्मियां आते ही फिर से दोनों ओर की...