वो घटना...😱 भाग - 7 (अंतिम)
सपने में आकर वो प्रेत मुझे डराने लगी थी और कभी रात में मैं जहां सोया रहता वो वहीं मेरे पलंग के किनारे खड़ी हो जाती, ये मुझे नींद में लगता था। पर कहते हैं कि अगर आप सपने में किसी भूत प्रेत को देख रहें हैं इसका मतलब वो असल में भी आपको देख रहा होता है।और यही उस दौरान मेरे साथ भी हुआ था। डर और दहशत मेरे अंदर घर चुकी थी और वो हावी हो गई थी। मैं...