...

12 views

आंखों में धूल झोंकने वाले
हर एक कहानी हमें कुछ ना कुछ सिखाती हैं । हर कहानी से हमें कुछ सीखने को मिलता है। हर कहानी हमारी दिल को छू जाने वाली होती है।जब भी किसी की जिंदगी में कुछ घटित होता है ऐसा सोचता है तो उसे कहानी के रूप में लिख देता है।यह कहानी कुछ इस तरह है आंखों में धूल झोंकने वाले बहुत से लोगों की कहानी के रूप में लिख देते हैं यह एक है। आंखों में धूल झोंकने वाले।यह कहानी हमें कुछ न कुछ सिखाती है जैसे कि किसी पर यकीन ना करना और अनजान लोगों से बचना जो लोग लोगों की आंखों में धूल झोंक कर उनका फायदा उठाते हैं से बचना। यह कहानी कुछ लोगों की जिंदगी से मिलती जुलती है बहुत लोगों के परिवार में ऐसे लोग होते हैं जो लोगों की आंखों में धूल जलते जाता है वह लोग कोई भी हो सकते हैं ऐसे ही कहानी कुछ लिया है इस कहानी में एक किरदार है जिसका नाम राम है बहुत समझदार आदमी है परंतु परंतु उसके परिवार में बहुत से लोग उसके उसका फायदा उसका फायदा उठाते थे। परिवार के कुछ लोगों ने उसका भरोसा इस कदर जीत लिया कि वह हर परिवार के लिए कुछ भी कर सकता था परंतु उसे नहीं पता था कि उसका परिवार उससे इतना बड़ा धोखा दे रहा है इन आंखों में धूल छोक रहे हैं। वह तो अपने परिवार से प्रेम करता था। राम को अपने परिवार की सबसे ज्यादा जरूरत थी। इसका किसी ने साथ नहीं दियाऔर वह इस कदर टूट गया समझ नहीं आया वह क्या करें। आगे की कहानी जाने के लिए पूरी कहानी पढ़ने के लिए कमेंट जरूर करें यह तो सिर्फ कहानी का सार था जिसमें राम के सामने उसके परिवार का सच आया।आगे उसने अपने परिवार के साथ आप सामने आने पर उनके साथ क्या किया क्या कदम उठाया इसके लिए हमें कमेंट करें हम आपसे बातें करें । धन्यवाद
,@Anjali

© All Rights Reserved