...

5 views

"प्यार के मायने"
hi...

हलौ...

मैं...मैंने आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा है

तो ?

तो क्या... एक्सेप्ट कर लीजिए ।

क्यों एक्सेप्ट कर लूं ?

क्योंकि आप बहुत खूबसूरत हो ।


इस पंक्ति ने अंजली को क्लीन बोल्ड कर दिया...

और वो मन ही मन मे हंसते हुए बोली

बड़े ढीठ हो यार...क्या चाहते हो ?

आपको...!

अंजली को अब और भी इंटरेस्टेड लगा था ये ।

मुझे जानते हो ?

अब जान जाऊंगा

बताएगा कौन ?

आप  ।

हं तो मिस्टर आमिर खान

क्या सोचते हो...ऐसे पटा लोगे तुम मुझे ?

अरे वाह....आप भी यही सोचने लगी ?

बुरी तरह झेंप गई थी अंजली...

और फिर इस शोशल साइट्स पर  शुरू हुआ एक प्रेम कहानी ।

अनिकेत....एक अट्ठारह वर्षीय लड़का था,जो कि अपने उम्र के उस दौर से गुज़र रहा था,जिसमे गुज़रने के दौरान सभी अपने अंदर और बाहर के होने वाले बदलाव को महसूस करते हैं ।
अनिकेत अपनी माँ और एक बहन के साथ रहता था... उसके बाबा की मृत्यु 8 वर्ष पहले हो गई थी ।
अनिकेत की बहन एक फैक्ट्री में काम करती थी जबकि उसकी मां घर मे ही कपडे सी कर किसी तरह गुज़ारा करती थी अपने घर का ।

उन दोनों को अनिकेत से बहुत उम्मीदें थीं ,जिन्हें अनिकेत पूरा भी करने वाला था ।
अपने कॉलेज के टॉपर स्टूडेंट्स में गिनती होती थी उसकी ।

आज  अनिकेत और अंजली को सोशल साइट पर मिले ढाई महीने से भी अधिक हो चुके थे....और बातें अब अपनी हदों की जद से बहुत बाहर निकल चुकी थी।।

आज अनिकेत ये पक्का फैसला कर चुका था.....आज चाहे जो भी हो जाये वो अंजली से उसका मोबाइल नंबर ले कर ही रहेगा ।

और चैटिंग करते हुए काफी ज़िद के बाद अंजली ने अनिकेत को अपना नंबर दे ही दिया.... लेकिन अपनी और अपने प्यार की कसमें दे कर अंजली ने कहा अनिकेत तुम न अपनी तरफ से कभी कॉल नही करना ।
मौका देख कर मैं ही करूंगी आपको कॉल ।
अनिकेत भी मान गया...बोला ठीक है ।

इन सब मे रात कब की आधी बित चुकी थी....अब दोनों को ही नींद आने लगी थी इसीलिए दोनों ने एक दूसरे को गुड नाईट कहा और फिर सो गए।

अनिकेत और अंजली का सुबह की शुरूआत  एक दूसरे की गुड मॉर्निंग से होती...पर आज अंजली ऑनलाइन ही नही आई थी ।
अनिकेत उसके ऑनलाइन आने का वेट करता रहा....पर उस पूरे दिन अंजली ऑनलाइन नही आई यहां तक अगले तीन दिन अनिकेत अंजली के लिए वेट करता रहा..!!
बार बार अपने कांटेक्ट लिस्ट से वो अंजली का नंबर निकालता, लेकिन हर बार उसे अंजली की दी हुई कसम याद आ जाती और वो रुक जाता।
अनिकेत का मन डूबने लगा था... उसने सोचा जरूर कुछ गड़बड़ है अब मुझे कॉल करना ही होगा ।
मगर उसे तब ये जान कर बहुत मायूसी हुई...की अंजली का नंबर स्विच ऑफ था।

उसी दिन रात को अनिकेत के पास अंजली का मैसेज आया... "अनिकेत उस दिन तुमसे बात करने के बाद मैं लॉग आऊट करना भूल गई थी और मेरे भईय्या ने हमारे अब तक के सारे मैसेजेस पढ़ लिए ।
उन्होंने मुझे बहुत पीटा भी ,इसीलिए आज के बाद मेसेज नही करना ।

इस खबर से अनिकेत तो एक दम से टूट कर बिखर ही गया....।

अभी वो इससे उबरा भी नही था कि उसके फोन की घँटी बज उठी....कॉल रिसीव करते ही उधर से आवाज़ आई....क्यों बे सुअर के पिल्ले ?
बहुत चर्बी चढ़ी है तुझे ?

मेरी बहन को मैसेज भेजता है...एडल्ट बातें करता है ।

मैं निकालता हूँ तेरी हेकड़ी !

अनिकेत बिल्कुल भी नही डरा....बोला दादा सॉरी हमसे गलती हो गई ।
पर आप मेरी बात तो सुनिए ।
मैं और अंजली एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं ।
और हम शादी भी करने वाले हैं ।

खबरदार जो तूने अपनी गंदी जुबान से मेरी बहन का नाम भी लिया तो...याद रखना काट कर फेंक दूंगा।

तू है कहाँ अभी....मिल एक बार मुझसे ,
फिर बताता हूँ मैं तुझे !

अब अनिकेत सच मे बहुत डर गया था  ।

अब वो काफी चुप चुप रहने लगा....खाना पीना भी कम हो गया ।
हंसना बोलना तो जैसे भूल ही गया था अंजली के जाने के बाद ।

एक सप्ताह बाद ही एक बम और फूटा उसके सर पर....अंजली के भाई राजेश ने फोन कर के उसे बहुत धमकाया और बोला बेटे सीधी तरह दो लाख रुपये ला कर दो मुझे नही तो मैं पुलिस में शिकायत कर दूंगा और तेरी फोटोज भी तो हैं ,तू सीधा जाएगा जेल ।

दो लाख का नाम सुनते ही अनिकेत के पैरों तले जमीन ही खिसक गई ।

वो फोन पर ही रोने लगा....बोला दादा मेरे पास इतने पैसे कहाँ से आएंगे ?

मैं तो एक बहुत ही गरीब लड़का हूँ... खुद को बेच भी दूं तो इतने पैसे जमा नही कर पाऊंगा।

वो सब मैं नही जानता....मुझे कल दोपहर तक दो लाख रुपये चाहिए मतलब चाहिए, और अगर तू नही दे सका तो जेल जाने के लिए खुद को तैयार रखना।

रात किसी तरह बीती...अनिकेत बुरी तरह से फंस चूका था,वो सोच रहा था घर वालों को क्या मुँह दिखाएगा अब।

सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से निकला....लेकिन शाम और फिर रात हो गई वो घर नही लौटा।
मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल था....दूसरे दिन सुबह पुलिस को  जंगल से एक लाश मिली...शिनाख़्त के लिए अनिकेत की माँ और उसकी बहन को बुलाया गया ।
लाश अनिकेत की ही थी...एक हंसता खेलता नौजवान आत्महत्या कर के अपनी इहलीला समाप्त कर चुका था।

अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल ये उठा....ऐसी क्या बात थी कि अनिकेत आत्महत्या कर लिया ।
और पुलिस ने अपनी पड़ताल अनिकेत के कॉलेज के दोस्तों से ही शुरू की ।
बातों ही बातों में पुलिस को पता चला कि अनिकेत एक सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इधर कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहता था ।

पुलिस ने भी इस चुनौती को कबूल किया....और फिर सामने आया  वर्चुअल संसार का एक अजीबो गरीब रूप ।

साइबर पुलिस  ने पहले अनिकेत के  सोशल साइट के अकाउंट को हैक किया और तब उन्हें अनिकेत और फिर अंजली के लव स्टोरी के बारे में पता चला... और फिर जब  दो लाख वाली बात पुलिस के सामने खुल कर सामने आई तो पुलिस ने  अंजली के भाई को लॉक अप में बिठाया...और फिर शुरू की उसकी थर्ड डिग्री खातिरदारी।

राजेश पुलिस को जो बयान दिया उससे तो पुलिस के भी होश उड़ गए...

राजेश ने कहा....अंजली कोई और नही वो खुद है।

इंटरनेट से एक लड़की (पोर्न स्टार) की फोटोज डाउनलोड कर के वो अंजली नाम से एक फेक अकाउंट बनाया था...और इत्तेफाक से उसमे अनिकेत फंस गया ।

और ऐसा फंसा की उसे इसकी कीमत अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी।


एक फेक अकाउंट,एक फर्जी वजूद की लड़की के प्यार में फंस कर अनिकेत आत्महत्या कर लिया...।

राजेश जैसी विकृत मानसिकता वाले लोग काफी तादाद में हैं  दुनियां भर के अंदर....जो हमारे समाज के लिए कोरोना से भी कहीं अधिक घातक हैं ।