हर रिश्ते आधार हूँ मैं
नारी हूँ मैं हऱ रिश्ते क़ा आधार हूँ मैं
माँ भी हूँ एक बेटी भी हूँ एक बहन भी
हूँ औऱ एक पत्नी भी हूँ मेंरे बिना हऱ
रिश्ता अधूरा हैं फ़िर क्यों आज़ाद
नहीं हूँ मैं फ़िर क्यों आज भी घरों में
दहेज़ क़े लिए जलाई जाती हूँ मैं फ़िर
क्यों हर जुल्म क़ी शिकार हूँ मैं फ़िर
क्यों बोझ समझकर भूर्ण में मार दी
जाती हूँ क्यों किसी कों मना करने
पर तेजाब फैक दिया जाता हैं मेंरे
चेहरे पर फ़िर क्यों लड़की कहकर
मेरी पढ़ाई रोक दिया जाता हैं क़ी
लड़की हैं शादी करकें दूसरे घर
जाएगी वहाँ पर तो चूल्हा चौका
करेगी इसको आगे पढ़ाने क़े क्या
करना क्यों मेंरे सपनो कों तोड़
दिया जाता हैं क्यों उड़ने सें पहले
ही मेंरे पंखो कों काट देते हैं बहुत
हैरानी होती हैं समाज क़ी यें दशा
देखकर कहने कों तो देश आगे बढ़
रहा हैं कई शहरो में कई गांव में
आज भी बेटियों क़ी परिस्थिति
इतनी ख़राब औऱ इतनी बद हाल
हैं क्योंकि ज़ब तक लोगो क़ी सोच
नहीं बदलेगी ज़ब तक बेटियों क़ी
स्थिति नहीं बदल सकती
© Purnima rai
माँ भी हूँ एक बेटी भी हूँ एक बहन भी
हूँ औऱ एक पत्नी भी हूँ मेंरे बिना हऱ
रिश्ता अधूरा हैं फ़िर क्यों आज़ाद
नहीं हूँ मैं फ़िर क्यों आज भी घरों में
दहेज़ क़े लिए जलाई जाती हूँ मैं फ़िर
क्यों हर जुल्म क़ी शिकार हूँ मैं फ़िर
क्यों बोझ समझकर भूर्ण में मार दी
जाती हूँ क्यों किसी कों मना करने
पर तेजाब फैक दिया जाता हैं मेंरे
चेहरे पर फ़िर क्यों लड़की कहकर
मेरी पढ़ाई रोक दिया जाता हैं क़ी
लड़की हैं शादी करकें दूसरे घर
जाएगी वहाँ पर तो चूल्हा चौका
करेगी इसको आगे पढ़ाने क़े क्या
करना क्यों मेंरे सपनो कों तोड़
दिया जाता हैं क्यों उड़ने सें पहले
ही मेंरे पंखो कों काट देते हैं बहुत
हैरानी होती हैं समाज क़ी यें दशा
देखकर कहने कों तो देश आगे बढ़
रहा हैं कई शहरो में कई गांव में
आज भी बेटियों क़ी परिस्थिति
इतनी ख़राब औऱ इतनी बद हाल
हैं क्योंकि ज़ब तक लोगो क़ी सोच
नहीं बदलेगी ज़ब तक बेटियों क़ी
स्थिति नहीं बदल सकती
© Purnima rai