...

6 views

अजीब डर
बबली नाम की एक लड़की थी। जिसे बचपन से ही सजने संवरने का शौक था। जब वह थोड़ी बड़ी हुई तो उसने मेकअप करना भी शुरू कर दिया। धीरे धीरे उसे मेकअप करने की आदत हो गई और आदत से उसके मन में एक डर पैदा हो गया कि यदि वह किसी के सामने बिना मेकअप के जाएगी तो उसे सभी बदसूरत कहेंगे। इसी डर के चलते वह हर किसी के सामने मेकअप कर के जाती। जब उसकी शादी हुई तो वह अपने पति के सामने भी मेकअप कर के जाती और सोते हुए भी मेकअप कर के सोती। इस तरह से वह हर समय मेकअप कर के ही रहती। उसके पति ने उससे पूछा कि तुम हमेशा मेकअप कर के क्यों रहती हो? पर बबली ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। एक दिन उसके पति को पता चला कि उसे यह डर है कि यदि वह किसी के सामने बिना मेकअप के जाएगी तो सभी उसे बदसूरत कहेंगे। तो उसके पति ने उसके इस डर को मिटाने का फैसला किया। उसने एक दिन अपने घर में पार्टी रखी और सभी को बुलाया। जब बबली पार्टी में आई। तो उसके पति ने उसके मुंह पर पानी फेका। इससे उसका सारा मेकअप उतर गया। जिससे बबली बहुत डर गई कि अब सारे उसे बदसूरत कहेंगे। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिससे उसका सारा डर खत्म हो गया और अब वह बिना मेकअप के सबके सामने आने लगी। अब उसका डर खत्म हो चुका था।
अंत में इस कहानी से हमे यह सीख मिलती है कि हमे बेवजह के डर अपने मन में नहीं रखने चाहिए और किसी भी चीज को अपनी आदत नहीं बनने देना चाहिए।
© Mohit