...

4 views

2. एक नया जन्म
मुझे नहीं लगा था कि उसके आंसू कभी सूखेंगे। उसकी आंखों में चमक लौट आई थी, यह मेरे लिए किसी चमत्कार से कम ना था।
क्योंकि जिस दौर से वह गुज़री थी... उसके बाद जीवन की कल्पना भी बेहद खतरनाक थी और मृत्यु, एक मात्र रास्ता।
मृत्यु कितनी रंगीन हो सकती है, यह तो केवल मृत्यु की लालसा रखने वाला ही बता सकता है।

मैंने उसे मारने की बहुत कोशिश करी पर वह हर बार लौट आती—
"किसी बारिश के बादल  जैसे... अपने नैनों से बिन मौसम बरसात करने..."
वो मुझे हर रात अपने होने का एहसास दिलाती।

हां, वो मैं हूं, पर मैं वह नहीं हूं। वह अतीत है यह फर्क समझने में उसको पांच साल लग गए।

एक रात वो अचानक गायब हो गई। मैंने ढूँढने की चेष्ठा तो नहीं करी, किंतु हर रात इंतज़ार ज़रूर किया। मैंने तो मान ही लिया था कि उसने स्वयं को समाप्त कर लिया... किंतु ऐसा न था,उसने अपना अंत नहीं करा।

पर इतने समय बाद देखकर, उसे मुझे यही लगा कि उसने नया जन्म लिया था।

© @Aayushi_Yadav


#thriller #broken #mystery #hindi #story #writcoapp