...

5 views

सब्र का फल मीठा होता है
आज मै, उस समय का कहानी वर्णन कर रहा हूँ।"जिस समय के लिए मनुष्य हमेशा अच्छा करने का भर- सक प्रयास करना, उचित समझता हैं" ।वैसे ही जब किसी व्यक्ति के घर "न्याय" का फैसला आता है तो उसके विपरीत मे रोना, गिङ-गिङाना, कोलहाल- सा मच जाता है। कहानी उस समय के बिलासपुर गांव का है। जहां लगभग 20 वर्ष पहले उस गांव का अबादी 200-250 के आस-पास था।
वहाँ के लगभग सभी लोग, जन्मतः मूल निवासी थे, । और वहाँ के लगभग कुछ लोग 'जमीन- दार' थे।तो कुछ किसान भी थे।

अचानक एक दिन खेत का मेढ को लेकर दोनो जमींदारों के बीच झगङा हो गया। एक का नाम मोहनलाल तथा दुसरे का नाम रामलाल...