जानकी जी का लठ
एक गांव में कर्मबीर और संतराम दो दोस्त रहते थे । वो शराब के नशे में धुत्त रहते थे । प्रतिदिन रात में शराब पीकर आना और गांव में हुडदंग मचाना उनकी आदत में शामिल सा हो गया था । कर्मबीर तो कुंवारा था, परंतु सन्तराम का अच्छा खासा परिवार था एक बेटी प्रिया, एक बेटा रोहित और एक बहुत सुंदर और सुशील पत्नी पुष्पा थी । सन्तराम जब भी घर जाता तो कभी बेटे को पीट देता तो कभी अपनी पत्नी को । हाँ, वो अपनी बेटी को नही पिटता था । परंतु हर रोज घर मे मार पिटाई से पूरा परिवार परेशान था । पड़ौसी भी परेशान थे । सन्तराम के भाई भी थे, परंतु वो सब उससे अलग रहते थे, रहे भी क्यों ना, सन्तराम की तो हरकतें ही ऐसी थी ।
गांव के लोगों के साथ साथ बच्चे भी परेशान थे, जैसे रात में पढ़ने बैठते उनका रोज का शराबी प्रवचन शुरू हो जाता था । और तो और किसी का भी नाम लेकर गाली देना शुरू कर देते थे । गांव वाले भी उनके बच्चों को देखकर छोड़ देते थे कि कैसा भी है, बच्चो के सिर पर पिता का हाथ तो है । और जब उनसे दिन में मिलो और कुछ कहो तो चुपचाप सुन लेते थे, यहां तक कि माफ़ी भी मांग लेते थे, पर जैसे ही रात होती उनका वही नाटक फिर से शुरू हो जाता था । और रात में सबसे पहले उसे ही गाली देते थे जिससे दिन में माफी मांगी थी । वैसे बिना शराब पिये वो किसी को कुछ कहते भी नही थे ।
सन्तराम तो घर वालों के साथ अजीब अजीब हरकतें करता था । कभी कभी तो रात में 12 बजे आएगा और पत्नी से पूछेगा, आज रोहित ने आज पढ़ाई की थी क्या ? पत्नी जो भी जवाब दे पर होना वही था जो वह...
गांव के लोगों के साथ साथ बच्चे भी परेशान थे, जैसे रात में पढ़ने बैठते उनका रोज का शराबी प्रवचन शुरू हो जाता था । और तो और किसी का भी नाम लेकर गाली देना शुरू कर देते थे । गांव वाले भी उनके बच्चों को देखकर छोड़ देते थे कि कैसा भी है, बच्चो के सिर पर पिता का हाथ तो है । और जब उनसे दिन में मिलो और कुछ कहो तो चुपचाप सुन लेते थे, यहां तक कि माफ़ी भी मांग लेते थे, पर जैसे ही रात होती उनका वही नाटक फिर से शुरू हो जाता था । और रात में सबसे पहले उसे ही गाली देते थे जिससे दिन में माफी मांगी थी । वैसे बिना शराब पिये वो किसी को कुछ कहते भी नही थे ।
सन्तराम तो घर वालों के साथ अजीब अजीब हरकतें करता था । कभी कभी तो रात में 12 बजे आएगा और पत्नी से पूछेगा, आज रोहित ने आज पढ़ाई की थी क्या ? पत्नी जो भी जवाब दे पर होना वही था जो वह...