...

16 views

घर का हिस्सा चाहिए या मां-बाप
अभी कुछ दिन पहले की बात है मैं अपनी दवाई लेने डॉक्टर के गई तो वहां मैंने एक बुजुर्ग को दिखा आंखें नीचे करें बैठे हुए थे बेचारे अपनी बीवी के साथ आए थे वह दवाई लेने ,सर पर पट्टी बंधी थी आंखों पर चोट लगी थी और आंखें शर्म से झुकी थी . तो पूछा किसी ने क्या हुआ है आपके तो एक कप कपाति हुई आवाज में झिजकते हुए बोले मेरे बड़े बेटे ने घर का हिस्सा मांगा मैंने कहा जब घर बिकेगा तब हिस्सा दूंगा बेटे ने बोला मुझे अभी हिस्सा चाहिए 🥺🥺
बेटे को बाप का मना करना बर्दाश्त नहीं हुआ
और पत्थर उठाकर अपने बाप के सर पर मार दिया और नाले में धक्का दे दिया जब वह बात बता रहे थे उनकी आंखों में आंसू आ गए क्या मां-बाप से बढ़कर है यह हिस्सा क्या मां-बाप से बढ़कर है जमीन 🥺
शर्म आती है ऐसे लोगों पर जो दो गज की जमीन के लिए अपने मां-बाप के नहीं हुए तो वह किसी के क्या होंगे मरने के बाद मां बाप की दुआ काम आएगी ना ही ये जमीन🥺🥺
औलाद मां बाप का बुरा सोच सकती है लेकिन मां-बाप औलाद कितनी भी बुरी हो कभी उसका बुरा नहीं सोच सकती 🥺
मेहरबानी करके अपने मां-बाप की कदर करें यह वह हस्ती है जिनकी दुआओं से आपको जन्नत भी मिल सकती है और जिसकी बददुआओं से आपको जहन्नम भी मिल सकती है....... अल्लाह हाफिज.