दर्द और धोखा
ये कहानी हैं मेघा की, मेघा हमेशा ख़ुश रहने वाली अपनी ज़िन्दगी से प्यार करने वाली लड़की हैं, जिसे अपने सपनों से बहुत प्यार हैं, और अपने सपनों और पूरा करने की हिम्मत भी हैं, मेघा सबसे प्यार करने वाली लड़की हैं, सबका ख्याल रखने वाली मेघा गलत के खिलाफ बोलने वाली लड़की थी जो कभी गलत चीज़ गलत बात बर्दास्त नहीं करती थी चाहे फिर वो बात किसी ने भी कही क्यों ना हो, लेकिन जब मेघा के साथ गलत हुआ उसने कुछ नहीं किया अपने साथ हुआ धोखा अपने साथ हुए गलत को उसने सह लिया और किसी को भी कुछ नहीं बोला, मेघा की शादी दो साल पहले विनय नाम के लड़के से उसके पिता ने ज़बरदस्ती करवा दी, मेघा को वो लड़का बिलकुल पसंद नहीं था, मेघा ने सबसे कहा किसी ने उसकी नहीं सुन्नी मेघा का दिल बार बार उसे कह रहा था कुछ गलत हो रहा हैं पर दिखाई नहीं दे रहा, शादी से पहले कभी भी मेघा और विनय की आपस में बात नहीं होती मेघा उसके नाम के अलवा उसके बारे में कुछ नहीं जानती थी, उसने विनय को सीधा शादी वाले दिन देखा था,मेघा के पिता ने लड़के वालो के बारे में को भी पड़ताल नहीं की थी, मेघा को एक अनजाना डर सत्ता रहा था किसी ने उसकी एक नहीं सुनी, बहुत जल्द मेघा का डर सच साबित होने वाला था, मेघा की शादी जब विनय से हुई मेघा को मानो कोई होश ही नहीं था कब शादी हुई कब वो अपने ससुराल चली गयी उसे पता ही नहीं चला, उसे तब होश आया जब शादी की पहली रात उसका पति उसके पास आकर उसे छूने की कोशिश करता हैं, मेघा बहुत डर गयी थी, वो विनय को बिल्कुल जानती नहीं थी, उसके...