...

18 views

ध्रुव तारा
कभी ध्रुव तारे को ढ़ंग से देखा है??
चांद के बिल्कुल बगल में होता है
पर शायद हम ध्यान नहीं देते
चांद से ज़्यादा चमकता है
पर हम शायद ध्यान नहीं देते,
चांद पर लगे दाग भी सबको पसंद आते है
पर ध्रुव तारे पर तो हम ध्यान भी नहीं देते,
ऐसा शायद इसलिए होता है,
क्यूंकि चांद कुछ दिन बाद छुप जाता है
और लोगों को इंतज़ार होता है उसकी वाप्सी का
पर ध्रुव तारा,
ध्रुव तारा वहीं रहता है
शायद अपनी बारी का इंतजार करता है।