...

30 views

बहन ___बेटियां
कहते है की बेटा भाग्य से तो
बेटियां सौ भाग्य से मिलती हैं..!!

तो फिर ये पुरुष श्रेष्ठ क्यों बनते है
जिन्हे जन्म भी एक नारी देती है"क्यों
क्यों की समस्या ही सोच की है,

मैं खुद की बात करू तो चाहे कितना भी बडा हो जाऊ_ पैसे से या ओहदे से_ लेकिन मेरी बहने सदा मूझसे बड़ी रहेगी,

(अब जिसने बचपन में गलती पे कूट दिया हो तो हुई बड़ी_ 😅😅 that's love)

घर में बेटियो का जन्म होना भी लक्ष्मी का वास कहा जाता है

अरे ये आते ही है घर को घर बनाने घर की जड़ों को सींचने, इनके जन्म से ही मात्र खुशियां और भाई की मुस्कान बढ़ जाती है,
ये आती हैं जिन परिवार मे कुछ लेने नही आती _ बस रख देती है सलोना बचपन
घर की आंगन में

इनके होने से भी मात्र, घर को नज़र नही लगती ये बांध देती है दरवाजे पर कोई
धागा प्रेम का..!

और जब ये जाती है अपने ससुराल तो, ले जाती है अपने अंदर छुपे उस एक स्त्री को जो ममता की चादर ओढ़े महकते चंदन की तरह खुशियां देने अपने पिय के घर,
लेकिन
घर से विदा हो कर बेटियां सिर्फ़ खाली हाथ जाती है ये जाते जाते भी छूट जाती है छोड़ जाती हैं अपना बचपन_ प्रेम और खुद को यही कही घर मे......…❤️