...

4 views

आत्म-निरीक्षण: विकास की अनुभूति
विकास के मार्ग पर चलते वक्त आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि आप उन कठिनाइयों का सामना शांति से करते हुए आगे बढ़ते हैं और अपनी कठिनाइयों की जिम्मेदारी खुद उठाते हैं तो आप सच में विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहें हैं और एक दिन निश्चित ही जीत जाएंगे।

लेकिन यदि आप अपनी कठिनाइयों का दोषी दूसरों को ठहराते हैं और ईर्ष्या की भावना के साथ आगे बढ़ रहें हैं तो आप बहुत कुछ पाने की चाह में उससे अधिक कुछ खो भी रहें होते हैं। तब आप विकास की और नहीं बल्कि पतन की और बढ़ रहे हैं। याद रखिए अपनी गलतियों पर पर्दा डालने से और अपनी कमियों का सामना न करने पर आप पतन को चुन रहें होते हैं।

यदि आप सही मायने में उन्नति करना चाहते है तो अपनी क्षमताओं और कमजोरियों का निरीक्षण सावधानीपूर्वक करें। अपने गुणों के बारे में सोचकर अधिक प्रसन्न होने से बहत्तर है अपनी कमियों को दूर करनें का निरंतर प्रयास करते रहना। क्योंकि जब आप अपनी कमियां दूर करते हैं तो आपके गुणों में अपने आप वृद्धि होती रहती हैं।

© Sunita Saini (Rani)
#loveyouzindagi #me_vs_me #explore_happiness
#rani_the_writer #rani #sunita_the_smarty #sunita_saini