...

8 views

आम आदमी 🗿
किसी ने पूछा : तुम्हें पता है कि आम आदमी कौन है?
मेरा जवाब था नहीं, पर तुम्हें पता है तो बताओ।

आम आदमी वो शख़्स है जो हड्डियों तक जमा देने वाली ठंड और इस घनी धुंध में भी रोज़ अपनी साइकिल या मोटर साइकिल पर 50-60 किलोमीटर लंबी दूरी तय करता है और मेहनत करके, कुछ कमा के अपने छोटे से संसार को चलाता है।

उसे ठंड का एहसास...