...

24 views

गलती किसकी है ?
आज थोड़ा सा गंभीर प्रश्न जो ,,,की जरूरी भी है और एक बहुत बड़ा प्रश्न भी है ,,वो कहते है न ,,,हमारे आस पास जैसा माहौल रहता है ,,,हम उसी ,, माहौल में ढल जाते है ,,,,और जो नहीं ढल पाते है ,,,और एक अलग माहौल में रहना पसंद करते है ,,,उनके लिए उस प्रतिकूल माहौल में रहना थोड़ा सा कठिन होता है ,,,जैसे कि हम,,, हम घर के सभी सदस्यों से प्रतिकूल विचारधारा रखते है ,,,जिसकी वजह से थोड़ा सा नहीं बहुत ज्यादा,,, विरोध होता है ,,,

तो मेरे ,,,घर में ,,मेरा एक चचेरा भाई जो अभी ,,, कक्षा आठ में ,,वो आज हमसे अपने स्कूल की एक घटना के बारे में बताते हुए कहता है कि ,,, भाई,,,हमारे स्कूल में ,,,एक सीनियर दीदी है,,,,,जो अपने गांव में,,रहती है। ,,,और उसके साथ कुछ...