...

2 views

जानती हूं तुम मेरे नही ..❤️‍🩹
#purelove
दो पहर का समय था और ऑफिस से में छुट्टी ले कर घर आ रही थी तब अचानक तेज बारिश होने लगी में अपने बैग से छाता निकल कल खोल ही रही थी तब मेरी नजर गई एक cycle Repairing Shop पे मैने देखा वहां दो बच्चे लड़ रहे हे तो में उनके पास गई तब मुझे पता चला बो chocolate के लिए लड़ रहे हे तब में अपने बैग से एक chocolate निकाल कर देने लगी तभी उसमे से एक बच्चा बोला दीदी उसे chocolate मत दो उसे दांतों में कीड़े हो गए हे और doctor ने उसे मीठी चीजे और chocolate खाने से मना किया हे और इस लिए में उसे chocolate खाने से रोक रहा हूं ये बात सुन कर में थोडी सी मुस्कुरा उठी और उसके बालों को सहलाकर उसे देखने लगी और सोचने लगी छोटा हे फिर भी कितनी समझ और फिक्र हे, और ये सोच कर फिर मुझे मेरे अकेले पन का एहसास हुआ और में सोचने लगी कि काश मेरा भी कोई होता फिर में अपने उदास मन कोे बेहेला कर घर आ गई घर पहच कर में फ्रेश हो कर लैपटॉप पे काम करने के लिए लैपटॉप खोल ही रही थी तब मेरे mobile पे office से एक msg आया मेने msg box खोल कर देखा तो उन्होंने मुझे जल्द से जल्द office पहचने के लिए msg किया हे फिर में जल्दी से ready हो कर office गई बारिश अभी भी तेज हो रही थी जैसे तैसे मुझे एक रिक्शा मिली में office पहची तो सभी मुझे देख कर बाते कर रहे थे में सबको नजर अंदाज़ कर मैनेजर के केबिन में गई मेने नोक किया तो उन्होंने अंदर बुलाया मेरे अंदर जाते ही मैनेजर मेरे ऊपर बरस पड़े की में एक काम ठीक से नहीं कर रही कितना बड़ा प्रोजेक्ट की फाइल को मेने अच्छे से मैनेज नही किया और काफी कुछ और उन्होंने फाइल को टेबल पे पटका और उसे ठीक करने के लिए कहा में चुपचाप उस फाइल को उठा कर मेरे टेबल पे आ कर फाइल के ऊपर सही से काम करने लगी और काम करते करते कब अधि रात हो गई मुझे पता नही चला मेने आस पास देखा तो कोई नही था तब में बाहर आई और गार्ड से सारे लाइट और दरवाजे बंद करने को केह कर बहां से निकल गई अब भी बारिश रुकी नही थी मगर थोडी कम हो गई थी बारिश की छोटी छोटी बूंदे गिर रही थी में office से कुछ दूर पैदल आई और में रोज जहा गोलगप्पा खाती हूं बहां गई तब में बहा आरुष और उसकी पत्नी को देखा और उन्हें देख मेरे दिल की धड़कने तेज हो गई और सीने में दर्द सा उठने लगा तब तुरंत मेने अपना direction बदला और अपने घर की तरफ जाने लगी तभी आरुष ने पीछे से आवाज दीया आरुषि तुम यहां तब में पीछे पलटी और उसे हल्की सी मुस्कान दे कर देखने लगी तब बो मेरे पास आ कर बोला तू इतनी रात को यहां क्या कर रही हे मैने कहा बस office पे कुछ काम था तब उसने बोला तू और तेरा काम कभी खत्म नहीं होंगे और बो हसने लगा और उसके साथ में भी पर मेरी मुस्कान सच्ची नहीं थी तब में उसके पत्नी के तरफ देखा तो उसने कहा बो आराध्या को गोलगप्पे खाने का मन कर रहा था इसलिए हम यहां आए थे फिर मेने कहा हां ठीक हे में चलती हूं और में एक रिक्शे को रोक कर उसपे बैठ गई उसमें बैठने के बाद मेरे आंखो से अपने आप आंसू गिरने लगे और में अपने आंसू को पोछने लगी और खुद से कहने लगी अरे पगली रो क्यूं रही ही बो बहत खुश हे और उसकी पत्नी को बच्चा भी तो होने बाला हे और में खुद को समझने लगी फिर में घर पहची पर मुझे पता नही क्यूं रोने का मन कर रहा था तब मैने मेरे और आरुष की पुरानी तस्वीर को देख जोर से रोने लगी फिर कुछ देर बाद मन हल्का हुआ में नहा कर आई और थोड़ी सी उदासी भरी मुस्कान दे कर बोली बो मेरा नहीं बस उसके साथ बिताते वक्त की यादें मेरे हे और काफी हे मेरे लिए जिंदगी गुजार ने को और में सो गई ... बस इतनी सी थी मेरी कहानी बो मेरा नहीं फिर भी में उसकी हूं .....❤️‍🩹
#onesideslove
© 미스 탄누