...

4 views

चूड़ियाँ
यह कहानी निशा की है निशा को चूड़ियाँ बहुत पसंद थी बचपन से ही, निशा के पास चूडियो का बहुत बड़ा कलेक्शन होता था निशा के पास हर रंग की हर डिज़ाइन की चूड़ियाँ होती थी, जिस दुकान पर निशा चूड़ियाँ लेने जाती थी वो अंकल जैसे ही नई चुडियो का कलेक्शन आता था, वो सबसे पहले निशा को फ़ोन करके बुलाते थे, निशा रंग बिरंगी चूड़ियों चूड़ियाँ बहुत पसंद थी, निशा की माँ हमेशा निशा से कहती थी चूड़ियों की इतनी दीवानी लड़की किसी ने नहीं देखि होंगी, जब भी कोई कही भी जाता था वहाँ से निशा के लिए चूड़ियाँ लेट थे, लेकिन निशा की खुशियाँ बस थोड़े समय के लिए थी ,निशा के पिता ने निशा की शादी बहुत जल्दी करवा दी, निशा ने कभी किसी की किसी बात को नहीं टाला था निशा ने अपने पापा की इस बात को ख़ुशी ख़ुशी मान लिया, रिश्ता पक्का होने के एक महीने बाद ही निशा की शादी हो गयी, शादी के एक महीने बाद ही निशा के ससुराल वालो ने उसे विदेश जाने के लिए इल्ट्स करने को कहा की तुम और निशा का पति विवेक की तुम और विवेक बाहर दूसरे देश चले जाओ यही इच्छा है, निशा ने ख़ुशी ख़ुशी तयारी करनी शुरू कर दी, निशा ने जब क्लास जाना शुरू किया उसके एक हफ्ते बाद ही उसका एक्सीडेंट हो...