...

3 views

गलत सलाहकार
जरूरी नहीं है कि शिक्षित व्यक्ति सही फैसला करे
आईये इस कहानी के माध्यम से इस बात को समझते है
एक आदमी सड़क के किनारे समोसा बेचा करता था
अनपढ़ होने की वजह से वह अख़बार नहीं पढ़ता था
ऊँचा सुनने की वजह से रेडियो नहीं सुनता था
और आँखे कमजोर होने की वजह से उसने कभी टेलीविजन भी नहीं देखा था
इसके बाबजूद वह काफी समोसे बेच लेता था
उसकी बिक्री और नफे में लगातार बढ़ोतरी होती गई
उसने और ज्यादा आलू खरीदना शुरू किया साथ ही पहले वाले चूल्हे से बड़ा और बढ़िया चूल्हा खरीद कर ले आया.
उसका व्यापार लगातार बढ़ रहा था तभी हाल ही में
कॉलेज से बी. ए. की डिग्री हासिल कर चुका उसका बेटा पिता का हाथ बँटाने के लिए चला आया
उसके बाद एक अजीबोगरीब घटना घटी
बेटे ने उस आदमी से पूछा पिताजी क्या आपको मालूम है कि हमलोग एक बड़ी मंदी का शिकार बनने वाले हैं पिता ने जवाब दिया नहीं लेकिन मुझे उसके बारे में बताओ
बेटे ने कहा अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थितियाँ बड़ी गंभीर हैं
घरेलू हालात तो और भी बुरे हैं हमे आने वाले बुरे हालत का सामना करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए
उस आदमी ने सोचा कि बेटा कॉलेज जा चुका है अखबार पढ़ता है और रेडियो सुनता है इसलिए उसकी राय को हल्के ढंग से नहीं लेना चाहिए
दूसरे दिन से उसने आलू की खरीद कम कर दी और अपना साइन बोर्ड नीचे उतार दिया उसका जोश खत्म हो चुका था
जल्दी ही उसी दुकान पर आने वालों की तादाद घटने लगी और उसकी बिक्री तेजी से गिरने लगी
पिता ने बेटे से कहा तुम सही कह रहे थे.
हमलोग मंदी के दौर से गुजर रहे हैं मुझे ख़ुशी है कि तुमने वक्त से पहले ही सचेत कर दिया

इस कहानी से हमे ये सीख मिलती है कि अपने सलाहकार सावधानी से चुनिए, लेकिन अमल अपने ही फैसला पर करिए.....!

#WritcoQuote #story #writer #writco #Consultant #lifestyle

© Farhan Haseeb