...

4 views

समाज का आईना....
मैने बचपन से ये सुना था, कि लड़कियों से शादी के नाम पर दहेज लिया जाता है और बड़े होते -होते देखा भी कि इसमें पूरी सच्चाई थी, जो लोग कहते थे वाकई एसा हो रहा था, लेकिन उसमें एक बात समाज ने बड़ी आसानी से छुपा ली बात ये थी कि लड़कों से लड़कियों के मुकाबले ज्यादा दहेज लिया जाता है, हां ये सच है मगर कैसे??
सब लड़कियों को एक अच्छा पैसे वाला अमीर इंसान चाहिए, क्या वो दहेज नहीं है?? है मगर छुपा हुआ, कोई एक अमीर लड़का किसी गरीब लड़की से मोहब्बत कर सकता है और शादी भी, लेकिन ये मुमकिन नहीं है कि एक अमीर लड़कि एक गरीब लड़के से शादी कर ले, ये बात कहने में ही हास्यास्पद लगती है, ये बात सही है कि लड़कियों से दहेज नहीं लेना चाहिए, मगर लड़कों से???
हमारे पास ही एक घर में किसी लड़की का रिश्ता हुआ मैंने उसकी माँ को कहते हुए सुना कि लड़का अच्छा पैसे वाला है, प्रॉपर्टी है, मालदार है ..,
उसने एक बार भी ये नहीं कहा कि लड़का आदत में अच्छा है, पढ़ा लिखा है उसके अख़लाक़ केसे है, दरअसल उसे इस बात से मतलब भी नहीं है, और मुझे पता चला कि लड़कों से केसे दहेज लिया जाता है..
लड़कों से बस एक ही बात कहना चाहता हूं,
मोहब्बत कि लगती हैं बोलियां,
वादे तुम्हारे नीलाम किसी की अमीरी मैं हो जाते हैं .....🙂🙂