एक रिश्ता ऐसा भी जो हरपल साथ नहीं पर उसका अहसास हो
कभी2 अनजान राहे भी एक हो जाती है
किसी अजनबी से मुलाकात हो जाती है
पता नही चलता वो क्यो अचानक से इतना प्यारा लगने लगता है
की उसी के ख्याल में मेरा हर वक़्त कटता है
वक़्त का पहिया कितने तेजी से चलता है पता नहीं चलता
पलकें झपकते ही 25 साल बीत गया
ऐसा लगता है अभी की बात है अभी तो मिले है
अभी तो तुम्हें जानना सुरु किया है
कोई इतना प्यारा कैसे हो जाता है
दिल को सुकून उससे बात करने से ही...
किसी अजनबी से मुलाकात हो जाती है
पता नही चलता वो क्यो अचानक से इतना प्यारा लगने लगता है
की उसी के ख्याल में मेरा हर वक़्त कटता है
वक़्त का पहिया कितने तेजी से चलता है पता नहीं चलता
पलकें झपकते ही 25 साल बीत गया
ऐसा लगता है अभी की बात है अभी तो मिले है
अभी तो तुम्हें जानना सुरु किया है
कोई इतना प्यारा कैसे हो जाता है
दिल को सुकून उससे बात करने से ही...