...

2 views

राघव और वो (भाग-6)
राघव की आवाज सुनकर आस्था दौड़कर कमरे में आती है वह देखती है कि कुणाल अपना सर पकड़ कर बैठा हुआ है।

आस्था -बेटा क्या हुआ? राघव इतनी जोर से क्यों चिल्लाया?
आरव - आंटी राघव ने कुणाल को गिलास फेंक कर मारा।
आस्था- हे भगवान ! इस लड़के को क्या हो गया है वह ऐसा अजीब बर्ताव क्यों कर रहा है?

आस्था( गुस्से से) -आप लोग रुकिए, मैं अभी उसे देखती हूं बहुत हो गया उसका पागलपन।
आस्था गुस्से से तमतमाते हुए बाहर आती है।
आस्था- राघव! राघव..जल्दी मेरे सामने आओ। आस्था  लगभग चिल्लाते हुए बोली। 
राघव मैंने कहा मेरे सामने...