...

4 views

बुद्धि की तत्परता....

जीवन में वैसे तो छोटी मोटी कई परीक्षाएँ होती है लेकिन शांत मन और स्थिर हृदय के साथ सही समय पर लिया हुआ निर्णय हमेशा सही रहता है और परीक्षा में सफल भी करता है।

एक बार एक व्यापारी, जूते की एक दुकान पर जूते खरीदने गया। वह उस शहर का एक प्रतिष्ठित व्यक्ति था। उसने अपनी पसंद का 8 नंबर का जूता लिया और फिर उसने वहा के सेल्समैन से उसे पैक करने के लिए कहा। वह जो सेल्समैन था उसने अभी कुछ दिन पहले ही उस दुकान में नया काम शुरू किया था।

उस व्यापारी ने जूते खरीदने के बाद जैसे ही पैसे देने के लिए जेब में हाथ डाला तो वहाँ पर पर्स नहीं था। उसे ध्यान आया कि उसका...