...

4 views

अद्भुत करवाचौथ
Art Credit - SimmU

सोनिया
आपके लिए नाश्ता बना रही हूं
नहीं मेरे पास समय नहीं जल्दी जाना है आज

पर सच ये था हर अपनी पत्नी को करवाचौथ करते देख मिहिर ने ठान लिया था आज वो भी सोनिया जैसे रहेगा भूखा

जल्दी ही मिहिर घर से निकल गया
जल्दी जल्दी सब फाइल कम्प्लीट कर दी
पर
दोपहर तक मिहिर की भूख से हालत बिगड़ने लगी

पर उसने किसी को नहीं कहा
जैसे तैसे करके मिहिर कार चलाकर घर आया
कपड़े बदले और डाइनिंग पर बैठ गया

क्या हुआ आपको
कुछ नहीं

सोनिया देखने लगी चांद आ गया है
तो सोनिया ने मिहिर को कहा
चांद आ गया है छत पर चले

मिहिर धीरे धीरे छत पर गया
सोनिया को पानी पिलाया

पर अब मिहिर के होश जवाब देने लगे थे
उसे एहसास हो गया उसे तो एक ही दिन पता पड़ गया सोनिया तो हर साल उसके लिए व्रत करती है

मिहिर जमीन पर गिर पड़ा
क्या हुआ आपको

हर साल तुम मेरे लिए व्रत करती हो
तो मैंने सोचा मैं भी तुम्हारी लिए व्रत करूं

तो क्या आपने कुछ नहीं खाया
ना खाया ना पिया

पर क्यों
तुम हर साल मेरी लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हो दिन भर उसके बाद रात चांद निकलने पर खाती हो
मैंने ये समझने के लिए ऐसा करा था की ये आसान है या नहीं
ये वाकई आसान नहीं है और तुम दिन भर घर के कामों मे खुद को व्यस्त रखती मैंने भी वही करा

मुश्किल था बहुत पर तुम्हारे प्यार ने हारने ना दिया

आपको किसने कहा था व्रत करने को मैं व्रत करती हूं ना और मुझे अच्छा लगता है आपके लिए कुछ करना

सोनिया ने मिहिर को पानी पिलाया फिर
मिठाई खिलाई

दोनों मंद मंद मुस्कुराने लगे
दोनों छत से नीचे आए फिर दोनों ने साथ मे खाना खाया

सोनिया मिहिर के गले लग गयी
क्या हुआ तुम्हें

पर सोनिया कुछ नहीं बोली बस मिहिर के गले लगी रहीं

मिहिर ने भले कोई गिफ्ट नहीं दिया था पर उसने जो आज समझा और एक बार वैसे ही रहने की कोशिश की उसने सोनिया को बहुत बड़ी खुशी दी यद्यपि सोनिया ऐसा कुछ नहीं चाहती थी पर
मिहिर उसके लिए खुद भी भूखा प्यासा रहा ये बात सोनिया को प्रभावित कर गयी

अगले दिन ऑफिस से आते समय मिहिर ने सोनिया के लिए झूमका खरीदा

और सोनिया को आंखे बंद करने को कहा
आंखे बंद करने के बाद
मिहिर ने झुमका सोनिया के हाथ पर रख दिया

सोनिया ने आंखे खोलने को कहा

जब सोनिया ने आंखे खोली
झुमका देखकर बहुत खुश हुई

क्योंकि कुछ महीनों पहले एक दिन जब सोनिया और मिहिर बाइक पर मार्केट जा रहे थे तो
सोनिया की नजर एक ज्वैलरी शॉप पर पड़ी

मिहिर से चलने की जिद करने लगी
मिहिर सोनिया को ज्वैलरी शॉप मे ले गया

सोनिया को एक झुमका बहुत पसन्द आया पर मिहिर के पास बस 10000 ही थे
और वो झुमका 15000 का था

मिहिर उधारी लेकर झुमका नहीं लेना चाहता था

मिहिर ने कहा सोनिया थोड़े समय रुक जाओ
मेरे पास पैसे की व्यवस्था पूरी होते ही तुम्हें ये झुमका गिफ्ट दूँगा

ये सुनकर सोनिया ज्वैलरी शॉप से बाहर निकल गयी

थोड़ी देर मे मिहिर भी आया और कार के बैठ गया

दोनों घर आए सोनिया ने खाना बनाया वो खुश बता रही थी
पर मिहिर समझ गया था सोनिया उस झुमके को खरीदना चाहती है

अब मिहिर सोनिया के लिए ओवर टाइम भी करने लगा
एक महीने मे मिहिर के झुमके लाने के लिए पैसे जोड़ लिए

थोड़ी देर पैसे लाकर घर के मंदिर मे रखे
फिर गया उसी ज्वैलरी शॉप और जाकर खरीद लिया झुमका

पैसे देकर बिल बनवाया
और झुमका लेकर मिहिर घर आया
सोनिया को आंखे बंद करने को कहा
जब आंखे खोली झुमका

क्या आपको याद था अब तक की मुझे झुमका पसंद आया था
हाँ तभी तो ओवर टाइम करे

क्या आपने ओवर टाइम करे पर आपने बताया नहीं
मुझे तुम्हें सरप्राइज देना था

ये सुनकर सोनिया मिहिर के गले लग गयी ।


समाप्त
25/6/2024
1:20 प्रातः
#PINTEREST
© ©मैं और मेरे अहसास