...

10 views

लड़कियों की जिंदगी आसान नहीं होती
हम लड़कियों की जिंदगी आसान नहीं होती
बहुत मुश्किल होती है
खुद की ख्वाईशो को कई बार मरते देखना आसान . नहीं होता
एक लड़का रात के 10 बजे के बाद भी घर आ सकता है
पर लड़किया ऐसा कभी कर गयी तो हज़ारो सवाल हज़ारो बंदिशे लग जाती है
कभी कपडे के लिए , कभी पढ़ने के लिए मिन्नतें करनी पड़ती है
हमें जिम्मेदारी के नज़रिये से नहीं बोझ के नज़रिये से ...