...

4 views

संत रविदास
१५वीं शताब्दी में वाराणसी उत्तर भारत में जन्म लेने वाले रविदास भक्ति मार्ग के प्रसिद्ध कवि और संत थे गुरु रविदास मानवता प्रेमी थे। जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन गरीबों और शोषितों की उन्नति और सेवा में समर्पित किया
उनकी शिक्षाएं और विरासत पूरी दुनिया में लाखों लोगों को प्रेरणा और मार्गदर्शन का काम करती हैं, रविदास एक सच्चे समाजसेवी थे,वे सदैव महिलाओं, दलितों और हाशिए पर खड़े लोगों के अधिकारों की वकालत करते रहे।
संत रविदास उन महान संतों में स्थानरखते है न
जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर किया रविदास जी मोचियों के समाज से थे जिन्हें निम्न जाति का समझा जाता था
संत रविदास जी ने भक्ति आंदोलन को अपनाया एक ऐसा आंदोलन जिसने सामाजिक और आध्यात्मिक बाधाओं को पार करते हुए ईश्वर से सीधे संवाद पर जोर दिया वह भगवान के कट्टर भक्त बन गये और उन्होंने भगवान के प्रेम पूर्ण रिश्ते और मानव के समानता पूर्ण संबंध पर जोर दिया फिर उसकी जाति चाहे कुछ भी हो
© सरिता अग्रवाल