...

5 views

बच्चों को डांटकर हर बात समझाना सही परवरिश का हिस्सा नहीं:-
बच्चों को डांटकर हर बात समझाना सही परवरिश का हिस्सा नहीं:-
जब हम एक मुरझाए हुए पौधे को पानी देना शुरू करते हैं तो उसमें भी नए पत्ते आने शुरू हो जाते हैं। (डॉ.श्वेता सिंह) वैसे ही अगर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं, भले वो गुस्सा कर रहे है फिर भी आप उन्हें बहुत ही प्यार से बोलेंगे और उसे समझाएंगे तो धीरे धीरे आपका मीठा स्वभाव का असर उनपर जरूर होगा।
अगर आप घर के बड़े अनेक परिस्थितियों में अपना आपा खोए बिना पार हो जाएंगे तो यह एक आदर्श उदाहरण बच्चें के मन पर अंकित होगा।
लेकिन यदि आपने बच्चे को डांटकर पीटकर समझाया तो इसका मतलब है कि उनकी सही परवरिश आपसे नहीं हो रही है। यह ठीक वैसा ही है कि अगर आप पौधे को प्यार से पानी न दें तो वह भी धीरे-धीरे मुरझाने लगता है। आज हम अपने बच्चों के साथ क्या...