...

3 views

कैंसर की जीत
यह कहानी एक उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर का है वहा आलिया अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है तो वही इसका पड़ोसी और प्यारा दोस्त अनमोल भी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है दोनों एक ही का‌‌लोनी मे रहते है अनमोल का जैसा नाम वैसा इसका व्यवहार है । दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी है दोनो जहा भी जाते है साथ - साथ जाते है अगर आलिया कभी स्कूल का होमवर्क नही कर पाती है तो अनमोल उसका स्कूल का होमवर्क कर देता है । क्योकि वह कभी भी आलिया को परेशान नही देखना चाहता है इसलिए उसकी सारी परेशानी अपने ऊपर ले लेता है लेकिन वह कभी भी उसे समझती नही पाती है । फिर अचानक आलिया के पिता का ट्रांसफर दिल्ली में हो जाता है ओर आलिया वहा शिफ्ट हो जाती है ।
जब अनमोल को पता चलता है तब तक आलिया वहा से जा चुकी होती है। जब आलिया दिल्ली पहुंचती है तो उसका एडमिशन दूसरे स्कूल में होता है । उसे वहां नए दोस्त मिलते हैं और बहुत चेंज हो जाती है उन नए दोस्तों के साथ फिर माता पिता को अनमोल कन्वेंस करता है मुझे उस स्कूल मे जिसमें आलिया ने एडमिशन लिया है मुझे भी उसी स्कूल में लेना है ऐसे करके अपने पेरेंट्स को मना लेता है और वह दिल्ली के स्कूल में एडमिशन ले लेता है । उसे भी वहां नए दोस्त मिलते...