...

9 views

अनछुए सवाल
कुछ सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब आज तक नहीं मिल पाए हैं। ये सवाल आज भी हवा में हैं, खुले आकाश में विचरण कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि जवाब दिया नहीं जा सकता—जवाब दिया जा सकता है, लेकिन इंसान इन सवालों का जवाब नहीं देगा। क्योंकि ये सभी सवाल, जवाब में ढलते ही इंसान द्वारा बनाई गई कृत्रिम छवि को धूमिल कर देंगे। सभी जवाब, इंसान के कद को एकदम से बौना कर देंगे और साथ में ढेर सारे सवाल भी खड़े कर देंगे। इंसान, अपनी नज़रों में गिरने से बचने के लिए, इन सवालों का जवाब जीवन भर नहीं देता। हर बार सामने आने पर, इन प्रश्नों को या तो टाल देता है या दरकिनार कर देता है। तभी ये सारे सवाल आज भी खुले आसमान में विचरण कर रहे हैं। जिस दिन जवाब मिलेगा, उस दिन सवाल स्थिर हो जाएगा—जवाब बनकर, और इंसान बेचैन हो जाएगा—प्रश्न बनकर।

© प्यारे जी