लगाव
लगाव(attachment) क्या है? यह कैसे हमारे मन पर असर करता है?
जब भी हम किसी प्रकार का बाहरी या आंतरिक लगाव रखते हैं, तो वह हमारे जीवन में भय या डर का कारण बनता है, (डॉ. श्वेता सिंह) क्योंकि हम जिनसे जुड़े होते हैं। लगाव व आशक्ति रखते हैं, उनके खोने का डर भी उतना ही अधिक होता है। तो हम देखते हैं कि, लगाव न केवल भय को जन्म देता है, बल्कि अपने साथ क्रोध, अहंकार, उदासी, ईर्ष्या, लोभ, दूसरे के साथ तुलना, घृणा आदि भावनाओं को भी जन्म देता है। इन सभी भावनाओं की जड़ें आसक्ति...