अच्छा बेटा
प्रत्येक मां के लिए उनका बेटा सही और अच्छा होता है। चाहे वह बेटा कितना ही गलत क्यों नहीं हो। खास करके भारतीय मां तो अपने बेटे के लिए कुछ भी सह नहीं पाती है।बैटा अगर गलत काम करके जेल भी क्यों न चला जाय मां के लिए उनका बेटा सही है और बाकी सब गलत है।
एक दिन किसी गांव के बाहर एक तालाब में तीन औरतें पानी भरकर तालाब के किनारे बैठ कर गपशप कर रही थी। उनमें से दो...
एक दिन किसी गांव के बाहर एक तालाब में तीन औरतें पानी भरकर तालाब के किनारे बैठ कर गपशप कर रही थी। उनमें से दो...