एक चेहरा ऐसा भी
में एक देहाती लडकी थी। मेरा नाम अफसाना काठियावाड़ गुजरात की रहने वाली हूं।मेरी उम्र 18 साल हे। एक समय था जब में अपनी क्लास में सबसे खूबसूरत लडकी थी स्कूल के सभी लडको की नजर मुझ पर ही टिकी रहती थी लेकिन मैने कभी किसी की तरफ देखा नही लडकियां मुझसे मेरी खुबसूरती का राज पूछती थी । में उनसे बस ये कहती की रब की बदौलत हे ये खूबसूरती , उस दिन के बाद एक वक्त ऐसा आया की में उस दिन स्कूल से घर जा रही थी । घर जाने के बाद थोड़ी देर आराम किया और फिर मेने सोचा कि बाजार में घूम आती हू बाद में आराम से पढ़ाई कर लूंगी लेकिन बाजार जाते समय कुछ लड़के मेरे पीछे बाइक लेकर आ रहे थे पहले मैने सोचा की ऐसे ही जा रहे होंगे रास्ते से लेकिन देखते ही देखते वो मेरा पीछा करने लगे में जल्दी से जाने लगी सड़क सुनसान थी आसपास लोग भी कम थे। मेने पीछे मुड़कर देखा तो वो लड़के मुझे देख रहे थे और में डर के कारण भागने लगी उन्होंने अपनी बाइक को तेज किया और मेरे मुंह पर एसिड डाल दिया में बहोत बुरे तरीके से चिल्लाने लगी लेकिन वह कोई नही था में रो रही थी चीख रही थी तभी वह एक बूढ़ा आदमी आया और मुझे अस्पताल लेकर गया फिर मुझे मेरे घरवालों के पास पहुंचाया घर में मेरी अम्मी ने जब मेरा चेहरा देखा तो वो बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी मेरे अब्बू ने मुझे बोला की बेटा तुम चिंता मत करो सब ठीक हो जायेगा लेकिन ये सब किसने किया केसे हुआ तुम्हारे साथ ऐसा तो मेने रोते हुए कहा कि 2 लडके मेरे पीछे पड़े थे उन्होंने किया ये सब तब अब्बू ने कहा कि में अभी पुलिस कंप्लेन करता हु तुम चिंता मत करो। में बिना कुछ कहे अपने कमरे में चली गई और लेट गई तभी मेरी अम्मी को होश आया और मेरे कमरे में आई और रोते हुए बोली ये क्या हो गया मेरी बच्ची को तभी उनकी ये बात सुनकर में फिर से रोने लग गई । अब मुझे ये चिंता हो रही थी की में स्कूल केसे जाऊंगी मेरा ये चेहरा लेकर में पहले कितनी खूबसूरत थी सब मेरी तारीफ करते थे अब में केसे जा पाऊंगी । मेने ये बात अपनी अम्मी को बोली तो उन्होंने मुझे दिलासा दिया की बेटा कठिन समय का सामना करना सीखो सब भगवान की मर्जी है तुम आराम करो अभी तो और सो जाओ आराम से चिंता मत करो।फिर मेने रात में सोने की कोशिश की लेकिन मुझे नींद नहीं आ रही थी मैं बार बार अपने चेहरे को देख रही थी सीसे में और मेने सीसा तोड़ दिया तभी अम्मी और अब्बू आए और बोला बेटा क्या हुआ में बिना कुछ बोले अपनी अम्मी के गले लग गई और रोने लग गई मेरी ये असहनीय पीड़ा देखकर मुझे समझाते हुए मेरे कमरे में मेरे पास ही सो गई उनके मेरे पास सोने से मुझे नींद आ गई सुबह जब उठी तो स्कूल जाना था और फिर से दर लग रहा था।मेरी दोस्त अनिशा ने जब मेरी अम्मी को आवाज लगाई की अफसाना कहा हे तो अम्मी ने बोला की तैयार हो रही है तुम बैठो जैसे ही में उसके पास आई तो वो मुझे देखकर डर गई और अम्मी से कहा की ये क्या हुआ इसको तो अम्मी ने सारी घटना बताई में उसके साथ स्कूल गई तो रास्ते में जाते वख्त सब मेरा मजाक बनाने लगे और ये कहने लगे की सबको अनदेखा करती थी ये अपनी खूबसूरती के कारण अब देखो कितनी ज्यादा खूबसूरत लग रही है सब मेरा मजाक बनाने लगे और मुझे हर दिन ऐसे चिढ़ाने लगे मेरा मजाक बनाने लगे में घर आकर अम्मी से लिपटकर रोती अम्मी मुझे ऐसे दुखी देखकर बोली की बेटा जो हो गया उसे बदला नही जा सकता लेकिन अपने चेहरे की ऐसी हालत देखकर तुम कबतक अपने आप को ऐसे कोसती रहोगी दुखी होने से अब कोई फायदा नही है। अम्मी की इन बातो को सुनकर मेने भी सोच लिया की मेरी खूबसूरती का बदसुरती में बदलना सब ऊपरवाले के हाथ में है। मेने अब सबके ताने सुनने की आदत सी हो गई थी तो अब मुझे किसी की कोई बात का असर नही होता था और में अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने लग गई तभी एक दिन स्कूल में पुलिस आई और 2 लडको से पुछताछ करने लगी लेकिन मैंने ध्यान नही दिया घर आई तो वहा भी पुलिस आई उन दोनो लडको को लेकर मेने सोचा की पुलिस इनको मेरे घर पर क्यू लेकर आई हे मेने उनको नजरंदाज करते हुए अपने कमरे में चली गई में कपड़े चेंज करके बाहर आई तब अम्मी को मेने कहा की पुलिस हमारे घर क्यू आई तब अम्मी ने बोला की वो लडके जो तुम्हारी स्कूल में पढ़ते है उनकी वजह से तुम्हारे चेहरे की ये हालत हुई तो मेने अम्मी से पूछा की उनकी वजह से केसे हुई एसिड फेकने वाले तो कोई और थे तब अम्मी ने बताया कि इन लडको ने ही उनको सुपारी दी थी ये काम करने के लिए जब तुमने इनको अनदेखा किया जिसकी वजह से ये तुमसे बदला लेने के लिए तुम्हारे ऊपर एसिड डलवाया जिससे तुम्हारा चेहरा जल जाए और तुम्हारी खुबसूरती पर दाग लग जाए ये सब सुनकर में रोने लग गई और अम्मी से लिपटकर उनसे कहने लगी की मेरा क्या कसूर था मेने किसी का क्या बिगाड़ा था लोग ऐसे क्यू करते है मैंने अपनी खूबसूरती पर कभी घमंड नहीं किया फिर भी मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ फिर अम्मी ने मुझसे कहा की बेटा उनको सजा देगी पुलिस और तुम दुखी मत रहो अपने चेहरे की तरफ ध्यान मत दो और अपने सपनो को पूरा करो अपने लक्ष्य को प्राप्त करो ताकि लोग तुम्हारा चेहरा नही बल्कि तुम्हारे अंदर की योग्यता को देखे और अपनी लाइफ में अपनी किसी भी कमजोरी को अपने ऊपर हावी मत होने दो उसे भी अपनी ताकत बनाओ ।