दफा हो जाओ
मेरी जिंदगी से
सारे एहसास और ख्यालों मुझे जीने दो
अब छोड़ दो मुझे मुझे छोड़ दो अकेला
जिंदगी जीने दो मुझे जीने दो अकेले
अब मुझे तुम्हारी जरूरत नही
अब मुझे किसी की जरूरत नही
फिर
मेरे अन्दर से एक एहसास एक ख्याल कुछ बोला
मुझसे पूछने लगा कि हमारा कुसूर क्या है
फिर वो ख्याल वो एहसास बोला
तू खुद ही कभी लालच कभी घमंड तो कभी कल्पना करके हमें अपने दिमाग में रखकर बैठा है
बेहिसाब उम्मीदें कर बैठा है
कर जरा हिसाब अपनी जिंदगी का और बता तू ये क्या किए बैठा है
कल्पना लालच और घमंड का एक जंगल बनाए बैठा है
उस जंगल में कल्पना के पेड़ पौधे लगाए बैठा है
उन पर फल आने की उम्मीद लगाए बैठा है
खुश होता है सोचकर कि तेरी मर्जी से तेरी हर कल्पना साकार होगी
तू अपनी एक अलग ही दुनिया बनाए बैठा है
अपनी दुनिया चलाने को कुछ इरादे किए बैठा है
तेरा दिल तेरा दिमाग तू दोनों को रोगी बनाए बैठा है
ये इच्छाओं का लालच करके हमें बुलाके खुद में शामिल करके खुद हमसे मौहब्बत किए बैठा है
अब तू हमसे है और हम तुझमें शामिल हैं
तू खुद अपनी जिंदगी को नर्क बनाए बैठा है
Important - कृप्या कोई भी ये ना सोचे कि इस बात का संबंध मुझसे है
मैं कल्पना लालच घमंड जैसी बीमारियों से दूर अलग ही रहता हूं
ये मात्र एक भावना की अभिव्यक्ति है कि कैसे घमंड लालच करके एक इंसान कल्पनाओं के जाल में फंस जाता है और उसकी यही हालत होती है
#10
© Vish
सारे एहसास और ख्यालों मुझे जीने दो
अब छोड़ दो मुझे मुझे छोड़ दो अकेला
जिंदगी जीने दो मुझे जीने दो अकेले
अब मुझे तुम्हारी जरूरत नही
अब मुझे किसी की जरूरत नही
फिर
मेरे अन्दर से एक एहसास एक ख्याल कुछ बोला
मुझसे पूछने लगा कि हमारा कुसूर क्या है
फिर वो ख्याल वो एहसास बोला
तू खुद ही कभी लालच कभी घमंड तो कभी कल्पना करके हमें अपने दिमाग में रखकर बैठा है
बेहिसाब उम्मीदें कर बैठा है
कर जरा हिसाब अपनी जिंदगी का और बता तू ये क्या किए बैठा है
कल्पना लालच और घमंड का एक जंगल बनाए बैठा है
उस जंगल में कल्पना के पेड़ पौधे लगाए बैठा है
उन पर फल आने की उम्मीद लगाए बैठा है
खुश होता है सोचकर कि तेरी मर्जी से तेरी हर कल्पना साकार होगी
तू अपनी एक अलग ही दुनिया बनाए बैठा है
अपनी दुनिया चलाने को कुछ इरादे किए बैठा है
तेरा दिल तेरा दिमाग तू दोनों को रोगी बनाए बैठा है
ये इच्छाओं का लालच करके हमें बुलाके खुद में शामिल करके खुद हमसे मौहब्बत किए बैठा है
अब तू हमसे है और हम तुझमें शामिल हैं
तू खुद अपनी जिंदगी को नर्क बनाए बैठा है
Important - कृप्या कोई भी ये ना सोचे कि इस बात का संबंध मुझसे है
मैं कल्पना लालच घमंड जैसी बीमारियों से दूर अलग ही रहता हूं
ये मात्र एक भावना की अभिव्यक्ति है कि कैसे घमंड लालच करके एक इंसान कल्पनाओं के जाल में फंस जाता है और उसकी यही हालत होती है
#10
© Vish