...

43 views

खुदा है ही नहीं...
एक बार एक व्यक्ति ने गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए एक बढ़िया सी नाव बनाई...
नाव का निर्माण होने के पश्चात वह अपने साथ जरूरी सामान लेकर समुद्र की ओर चल दिया ।
नाव में सवार वह शख्स अपने कार्यों की सारी व्यस्तता को भूल चुका था ।
अपनी नाव में बैठकर समुद्र की उठती हुई लहरों को देख कर बड़ा आनंदित हो रहा था...
तभी अचानक उसकी और एक लंबी सी लहर आते हुए दिखाई दी...
वह बहुत घबरा गया था...
इसके पहले कि वह कुछ सोचता ...
आती हुई लहर ने उसकी नाव को डुबोकर उसकी खुशियों पर जैसे पानी फेर दिया...
जैसा कि वह शख्स अपने साथ मे जरूरी सामान लेकर चला था...
लेकिन उस बड़ी सी लहर ने उसके सारे सामान को खुद में कहीं दुबौ लिया...
उस शख्स ने अपनी सुरक्षा के लिए एक जैकेट पहन रखा थी जिसके कारण वह डूबने से बच...