...

8 views

14 फरवरी
कल तो वेलेंटाइन डे खूब मनाया
अपने वेलेंटाइन के हाथों में हाथ
डाले पूरा दिन बिताया
अपने वेलेंटाइन को गले से लगाया
उसका दिया फूल बालों में लगाया
बढ़िया से बढ़िया रेस्तरां में खाना खाया
क्या एक मिनट को भी पुलवामा अटैक याद आया
वेलेंटाइन डे की story तो खूब पता होगी
पुलवामा अटैक क्यों हुआ कैसे हुआ
इसका भी पता लगाया।
धोखा हुआ था मेरे देश के जवानों के साथ।
बस उड़ा दी थी दुश्मनों ने
धोखे से R D X की गाड़ी से हमला कर दिया था।
निशस्त्र थे जवान, अपनों से मिलने
अपने घर जा रहे थे।
चार कदम पर खुशियां थी,
उमंगे थी, जिंदगी थी।
सारी खुशियां सारी उमंगे
मातम में बदल गई थी।
इस शहादत का इस धोखे का
मुंह तोड जवाब दिया था साथियों ने
भारत मां के रणबांकुरों ने तो
घर में घुसकर मारा था।
पर अपने ही देश के
जयचंद और जाफरों ने नहीं छोड़ा।
जवानों की जांबाजी और हौंसले
पर उंगलियां उठाई थी
सबूत मांगे थे ।
तब दिल बच्चे की तरह टुकुर -टुकुर कर
सिसकियां ले ले कर रोया था ।
तब देश की जवानी ने कहा था
हम वेलेंटाइन डे नहीं मनायेंगे
वेलेंटाइन से किये वादे तो याद रहे
जो देश के लिए शहीद हुए उन्हें भूल गए ।
'" ऐ मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी
तुम भूल न जाओ उनको इसलिए कही ये कहानी '।

#patrotism #republicday #blackday #story #solider #india #poem #emotion

© सरिता अग्रवाल