...

3 views

बडा शहर
बड़ा शहर

आमतौर पर सभी लोगों को बड़े शहर में रहने की इच्छा होती हैं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जब बड़े शहर में जाते है जल्द ही वापिस अपने गांव में लौट आते है वे समझ जाते है कि व्यर्थ ही बड़े शहर के प्रति आकर्षित होते रहे,असली सुख तो गांव में ही है।
ये कहानी वे ही भाव व्यक्त करते हुए लिखी है आशा करती हूंँ कि आप सभी को पसंद आए।

बड़ा शहर
प्रमिला बहन आज सुबह से ही बड़ी खुश थी आस पास वालों को भी बोल रही हैं कि वो पहली बार हवाई जहाज से बड़ा शहर जा रही है। पता नही कब आना होगा लेकिन आप सभी को बहुत याद करूंगी।
तभी बेटे आदित्य ने कहा कि हवाई जहाज के लिए दूसरे शहर जाना होगा मैं रिक्शा लाता हूंँ आप समान देख लो ।
तब प्रमिला बहन ने फटाफट बची हुई रोटी अपने पति को देकर कहा ये गाय को दे दो ,और कुत्ते को भी दे देना। मैं समान निकालती हूंँ। हां ठीक है लेकिन ज्यादा समान मत लेना नही तो अलग से पैसे देना होगा उनके पति ने कहा।
बड़ी खुशी से प्रमिला बहन ने समान बाहर ओटले पर रखा,रिक्शा आते ही आस पास वालों ने उन्हें बिठाया और शुभ यात्रा कह कर बिदा किया , वे तीनों सवार हो गए और शहर आते ही एयरपोर्ट पहुंचे।
प्रमिला बहन को विशेष खुशी थी कि वह पहली बार हवाई जहाज में यात्रा करने वाली है।
हवाई...