...

11 views

प्रतियोगिता
*कृष्ण कलम मंच*
*ऑनलाइन राष्ट्रीय मासिक प्रतियोगिता- अगस्त 2022*

*नियम व शर्ते:-*
(1) किसी भी स्वतंत्र विषय पर सभी प्रकार की *गद्य-पद्य सकारात्मक* रचनाये मान्य है।
(2)ध्यान रहें, आप अपनी मौलिक रचनाये ही प्रेषित करें, यदि आपकी रचना कही से कॉपी या चोरी की हुई मिलती है तो आपको हमारी या हमसे सम्बंधित सभी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
(3)रचनाओं की शैली, प्रासंगिकता, व्याकरण/शाब्दिक दोष, आदि के आधार पर परिणाम जारी किए जाएंगे
(4) जिन कलमकारों का चयन नही होगा, उनका सहयोग शुल्क परिणाम के 3 दिवस के भीतर यूपीआई के माध्यम से लौटा दिया जायेगा।
(5) रचना में किसी भी प्रकार के *अश्लील,असामाजिक व राष्ट्र विरोधी* शब्द नही होने चाहिए और *न ही इससे सन्दर्भित कोई रचना* मान्य है।
(6) एक रचनाकार केवल *एक ही रचना* भेज सकता है।
(7) चयन पैनल का निर्णय *सर्वमान्य* होगा।
(8) रचना के नीचे रचनाकार की सामान्य जानकारियां जैसे- नाम,पता,सम्पर्क सूत्र,ई-मेल आदि अवश्य लिखी होनी चाहिए।
(9) रचना भेजने की अंतिम तिथि *10 अगस्त 2022* है,उसके बाद किसी भी रचनाकार की रचना स्वीकार नही की जाएगी।
(10) विजेताओं की घोषणा *12 अगस्त 2022* को हमारी वेबसाइट पर की जाएगी।


*सहयोग शुल्क- ₹100*

*रचना भेजने का माध्यम-*
व्हाट्सएप- फ़ोटो में सूचना दी गई है।
*प्रथम 100 प्रतिभागियों को कृष्ण कलम मंच की ओर से प्राप्त होगा एक आकर्षक सम्मान पत्र व उनकी रचनाओं का साझा संकलन भी प्रकाशित करवाया जायेगा।*