...

10 views

Unsolved (Part 1)
#TheWritingProject
scene 1

लेवोरेटरी सीन
कुछ लोग आपस में बातें करते हुए।-

मानव में जेनेटिक बदलाव आ रहे हैं ,यह सब क्यों हो रहा है। पता नहीं कुछ नहीं कहा जा सकता ।यह सब अचानक से ऐसा लगता है कहीं तो कुछ गड़बड़ है।
क्या जलवायु परिवर्तन से या कुछ और बात है
पता नहीं।
सूरज की एक्टिविटी में भी परिवर्तन आ रहा है और सौर तूफान की गति बढ़ रही है। धरती पर इसका असर साफ दिख रहा है।
कहीं ऐसा तो नहीं कि ये परिवर्तन मनुष्य के अलावा अन्य जीवों में भी हो रहा है?
नहीं कहा जा सकता अबजर्ब करना पड़ेगा!
हां जरूर, यह बहुत जरूरी है।

scene 2
हॉस्पिटल के लेडी डाक्टर और नर्स की बात-

क्या तुमने देखा अभी वह आदमी अजीब बर्ताव कर रहा था?
हां
कहीं यह वैक्सीनेशन से तो नहीं है।
क्या कह रहे हो! (आश्चर्य से)
हां पिछले साल जो वैक्सीनेशन हुआ था।
अच्छा सारे पेशेंट की हिस्ट्री बनाओ।
ओके मैम।

scene 3
Laboratory scene
लेबोरेटरी के दो जेंट्स लेडीस वर्कर के बीच की बात-
यह सब रोकना होगा!
क्यों? ऊपर से आर्डर है हम ऐसा नहीं कर सकते।
पर क्यों ?
क्या तुम सरकार से ऊपर हो !
नहीं ,पर यह गलत है।
क्या गलत है ?जानती भी हो इसका अंजाम!
हम इतने सारे लोगों को मरता नहीं छोड़ सकते।
यह मर नहीं रहे यह बस बदल रहे हैं।
तुम क्या बोल रहे हो, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता ,कुछ भी हो सकता है, ये मर भी सकते हैं।
अभी तो यह छोटी डोज है जो सरवाइव करेंगे अनुकुल हो जाएंगे हमें अपने फ्यूचर बचाने के लिए यह सब करना जरुरी है।
हम बहुत बड़ा रिस्क ले रहे हैं ।
तुम चुप रहो, जेम को पता चला तो, तुम्हारे साथ क्या होगा ,you know well.

scene 4

दूसरे लेबोरेटरी का सीन-

वह कुछ तो करने वाला है और बहुत बड़ा कुछ।
हां ह्यूमन सर्वाइवल बढ़ाना चाहता है अभी टेस्ट कर
रहा है ,देन....
कुछ समय बाद धरती पर सर्वाइवल, बहुत प्राब्लम है, हमें मानव की ऐसी स्पीसीज चाहिए जो हर परिस्थिति के लिए तैयार हो ।
ये अपने स्वीकृति से आए हैं,हमने इन्हें मौका दिया था है न!
yeah I know,
इसकी पल्स चेक करो, इज ही फाइन?
no very fast..
help him.
yeah(हामी भरते हुए)

scene 5
जेम क्या इतना बड़ा रिस्क ट्वेन्टी पर्सेंट चांस के लिए लेना ठीक है!
हां क्यों नहीं ट्वेन्टी पर्सेंट चांस तो है ना।
इसके लिए हम जट्टी पर्सेंट के जीवन को खतरे में डाल रहें हैं!
कोई बात नहीं।
मेरा दिमाग.......
कूल डाउन ,इसका बेनिफिट लेना है कि नहीं।
हूं (हामी भरते हुए सहायक साथी)

रिमी चेक करो ,जो सरवाइव कर रहे हैं उनकी खूबी क्या है वी हैव टू इंप्रूव।
yes sir .

scene 6
इंस्पेक्टर मेरा बेटा ना पता है वह पिछले 10 महीनों से गायब है प्लीज हेल्प अस, मैं यहां आ आ कर थक चुकी हूं
हम कोशिश कर रहे हैं मैम

फिर इंस्पेक्टर अपनी टीम मेंबर से बात करता है और कहता है कि हमें इनके घर की और अन्य चीजों की फिर से तलाशी करनी पड़ेगी कहीं तो कुछ मिसिंग है ठीक से दोबारा तलाशी करनी होगी।
scene 7
मैम क्या आपको उन से रिलेटेड कुछ खास बातें हैं जो अलग सी वो याद है। कोशिश कीजिए मैम।
नहीं मुझे कुछ याद नहीं है । वह दिन भर अपने मोबाइल और लैपटॉप पर कुछ करता रहता था
थोड़ा परेशान था।
उसका लैपटॉप मोबाइल वगैरह कुछ जो घर में हो या फिर कहीं और वह क्या आपको कुछ पता है।
मुझे कुछ पता नहीं है उसका कोई सामान घर में नहीं है सीवाय कपड़ों और कुछ जरूरत के सामान के।
काश कि हमें उनका मोबाइल या लैपटॉप मिल पाता तो हमें उन्हें तलाशने में सहूलियत होती।
scene 8
पुलिस टीम की आपसी बातें -
उसके घर से रास्ते तक के सारे सीसीटीवी कैमरे, हर गली हर मोड़ ,कहीं पर भी हो ,तो पता करो उसकी मोबाइल नंबर ट्रेस करने की कोशिश करो कोई तो सुराग होगा
ऐसी ये एक ही नहीं कई कंप्लेन्स है। कई पुलिस स्टेशन में इस तरह की मिसिंग की कंप्लेन है उसका ई मेल भी चेक करने की कोशिश करो, कहीं तो कुछ छूट रहा है ,हम कुछ मिस कर रहे हैं पर पता नहीं कहां।
ओके सर
scene 9
अचानक से वह गुमशुदा लड़का पुलिस को मिल जाता है। लड़के के परिवार को बुलाया जाता है उसकी मां आती है।
क्या यह आपका बेटा है?
हां, यही है, हां !यही मेरा बेटा है (वो खुशी से अपने बेटे को प्यार करने लगती हैं।)
नो मैं नहीं हूं (गुस्से से खीजते हुए)
नहीं बेटा तुम ही हो ( रोते हुए)
प्लीज़ लीव मी।(चीखते हुए)
फोटो तो मैचींग है,मां भी पहचान रही है ,तो ये मना क्यों कर रहा है (आश्चर्य में, सोचते हुए)
हां सर आदमी तो सेम ही है ।
नो,(वो जोर से चिल्लाता है)
तो तूम ही बताओ तुम कौन हो?
नहीं पता।
कई बार पुछने पर भी उसका जवाब नहीं बदलता।

सर ये ऐसे नहीं बताएगा, जरुर कोई माजरा है,इसको सुताई की जरूरत है सर।
नो, ये सच बोल रहा है, शायद इसकी यादास्त खो गई है ।
हां इंस्पेक्टर ये मेरा बेटा ही है!
आप शांत रहें ,हम कुछ करतें हैं ।
scene 10
सारे सबूत गायब हैं, कुछ अजीब बात है बहुत संदेहास्पद है, इतना कुछ सटीकता से होना एक बड़ी साजिश है ( एक इन्वेस्टिंग ऑफिसर कहता है )।
हां सर लगता है,बहुत बड़ा गेम प्लान है(साथी ऑफिसर निशा कहती है)
सब कुछ बड़ी ही सफाई से डिलीटेड है समथिंग अबोभ द हेड।
यह सब पिछले साल से हो रहा है एक साथ कई लोग अचानक से गायब होते हैं और वे सभी लौट आते हैं, और अपनी फैमिली को पहचान भी नहीं रहे हैं ऐसा कैसे हो सकता है।
सब नहीं कुछ निशा।
सर ये केसेस मुझे इस मैगज़ीन से रिलेटेड लग रहा है, पता नहीं क्यों मुझे ऐसा लगता है-निशा कहती है।
हूम...रस्क! इसको सीरियसली स्टडी करना पड़ेगा कुछ तो खास है इसमें ।
सर इस तक पहुंचना तो क्या इस को फॉलो करना भी मुश्किल है।
आप नहीं जानते यह क्या चीज है।-एक सहायक स्टाफ कहता है।
हां जानता तो नहीं पर जानना चाहता हूं।- इन्वेस्टिंग ऑफिसर
छोडीए सर आप भी क्या बात करतें हैं।-निशा कहती है।
कितना बड़ा शातिर खिलाड़ी क्यों ना हो कहीं ना कहीं कोई न कोई सुराग तो छूट ही जाता है।-इन्वेस्टिंग ऑफिसर।
हां सर कुछ तो रिलेशन है इस मैगज़ीन का, क्योंकि ज्यादातर जगह यह मैगजीन मिला है और सर एक बार भी देखा गया है रेड कलर की बड़ी सी वैन और खास बात,वैन में नंबर प्लेट , यूज गाड़ियों के नंबर थे।
ऐसा लगता है यह टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट टीम है, क्योंकि हर बार सीसीटीवी कैमरा ऑफ लैपटॉप सिस्टम फेल, मोबाइल भी नहीं लग रहा, मानो जैमर लगा दिया हो किसी ने। वेरी डिफिकल्ट टू इन्वेस्टिगेट।-निशा।
हमम्, हामी भरते हुए,फिलहाल कुछ कह नहीं सकते।
हमें एक्सपर्ट की सलाह लेनी होगी।-इन्वेस्टिंग ऑफिसर समीर।
scene 11
सर वो अजीब हरकतें कर रहा है-एक सिपाही
क्या तुमने उसके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजा।
यह सर।
गूड।
फिर वह अजीब अजीब हरकतें कर रहा है जैसे दीवार पर दरवाजे पर जोर-जोर से पीट रहा है तोड़फोड़ करना।
हूम्, चलो देखते हैं।
मुझे यहां से निकालो वरना!
वरना क्या?
मैं तुम से बेहतर हूं मैं चाहूं तो मिनटों में यहां से निकल सकता हूं।
अच्छा तो निकल जाओ। देरी किस बात की।
-इतना कहकर वह चला जाता है।

scene 12
सर सर, -हांफते हुए एक सिपाही आता है।
सर वो अंदर नहीं है।
कहां गया।
पता नहीं सर वो भाग गया।

पूरे थाने में अफरा-तफरी में जाती है थोड़ी देर बाद एक फोन की घंटी बजती है।
सर वो डीएनए रिपोर्ट जो आपने भिजवाया था वह ले गया और पूरी लैबोरेट्री तोड़ फोड़ दी।

ओह !यह सब क्या है जल्दी पता लगाओ।
सब जगह की अच्छी सी तलाशी लो जहां भी जो भी सीसीटीवी कैमरे या आसपास के लोगों से पूरी घटना का पता लगाओ।- इन्वेस्टिंगेशन ऑफिसर ऑर्डर देता है।
यस सर शायद इस बार कुछ क्लू मिल जाए।
सर बहुत ताकतवर है , मतलब आम आदमी से तो कहीं ज्यादा।
क्या ऐसा नहीं हो सकता कि यह रिपोर्ट हम फिर से पा सके इन्वेस्टिंग ऑफिसर कहता है।
पता करता हूं सर।
हो ना हो इन सब का आंसर उस DNA में है। ऐसा इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सोचता है।
सर सबसे बड़ी बात यह है कि उसने किसी भी आदमी को नुकसान नहीं पहुंचाया है लंबे समय तक शांत भी था जैसे कोई शांत झील हो उसे कुछ याद भी नहीं है और अचानक से डीएनए रिपोर्ट मिटाता है। कुछ समझ नहीं आ रहा सर माजरा क्या है? साथी इंस्पेक्टर बोलता है।

scene 13
इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर समीर दोबारा लैबोरेट्री मैन रितेश से मिलता है।
समीर बोलता है क्या तुम उसके डीएनए रिपोर्ट के लिए कुछ कर सकते हो प्लीज हमारी हेल्प करो अगर कुछ कर सकते हो तो करो।
सर उसने तो सब कुछ डिलीट कर दिया है पर मैं आपकी कुछ मदद कर सकता हूं।
सर मुझे उसके डीएनए में कुछ खास दिखा था जैसा कि अमूमन नहीं दिखना चाहिए इसलिए मैंने उससे पर्सनली सेव कर लिया था ताकि अच्छे से फिर से जांच कर सकूं शायद वो आपके काम आ जाए।
ओह थैंक यू रितेश कहता है।
सर मैने उसे दो जगह स्टोर किया है मैं आपकी मदद भी कर सकता हूं बट मेरी सेफ्टी भी जरूरी है बहुत ताकतवर है।
इसके लिए आप परेशान न हो मुझसे जितना होगा मैं करूंगा रितेश कहता है।
मेरे पहचान के डॉक्टर है मुझे लगता है कि हमें उनसे इस विषय में उनकी राय लेनी चाहिए।

scene 14

(समीर फोन लगाते हुए ) यह रितेश फोन क्यों नहीं उठा रहा ,कब से ट्राई कर रहा हूं
हां लग गया,हेलो, कौन .. मुझे रातेश से बात करनी है।
दुसरी तरफ से, कौन! क्या बात करनी है?
जी मैं समीर ।
कौन समीर
मेरी रितेश से बात हुई थी कुछ जरूरी काम है।
वो अब नहीं रहा।
फोन कट जाता है।
समीर लोकेशन पर पहुंचता है जहां रितेश के कारण का एक्सीडेंट हुआ था वहां पर अच्छे से जांचता है, आसपास के CCTVफूटेज जंचवाता है उसकी काल हिस्ट्री निकलवाता है ।
जांच में पता चला कि उसकी एक्सीडेंट दुसरे गुमसुदा व्यक्ति साजिद ने थी।
समीर और इंस्पेक्टर ध्रुव आपस में बात करते हैं कि अब ये क्या मिस्ट्री है। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था।ये सब गायब लोग अजीब हरकतें क्यों कर रहे हैं।
समीर ध्रुव को साजिद की हिस्ट्री निकालने को कहता है।

scene 15
सर यह अजीब बात है यह लोग पहले बहुत व्यवहारिक और अच्छे बर्ताव वाले लोग रहे हैं
इनकी कोई निगेटिव छवि नहीं रही है,पर ये ऐसा क्यों कर रहे हैं इनके फैमिली फ्रेंड्स कलीग पड़ोसी कोई मानने को तैयार नहीं है कि ये ऐसा कुछ कर सकते हैं, ध्रुव कहता है।
उसकी कौल हिस्ट्री निकाली, समीर पुछता है।

सर इसके काल हिस्ट्री की ख़ास बात यह है कि एक्सीडेंट से पहले इस नंबर पर तीन बार बात हुई थी और लास्ट कॉल कुछ मिनट पहले की ही है -ध्रुव कहता है।
इस नंबर को ट्रेस करो -समीर कहता है।
ओके सर- ध्रुव कहता है
scene 16
सर यह किसी अनन्या वत्स का नंबर है यह एक डॉक्टर है , ये GIमैकहोम में काम करती है मतलब
जीनोम इंस्टीट्यूट मैकहोम, ध्रुव कहता है।

ओ....हो न हो,सी नोज समथींग।
ध्रुव हमारी बातें किसी से भी शेयर मत करना। -समीर कहता है।
वे अनन्या का पता लगातें है पर वो नहीं मिलती और बिना सबूत मैकहोम जाना मुश्किल था।

हम वहां जाएंगे नहीं बस सीवील बन कर आसपास रहकर आब्जर्व करेंगे।

scene 17

लोकेशन जो ध्रुव और समीर ने तय किया था।
ध्रुव क्या तुम मुझे सुन सकते हो।
यस सर,
वहां सब ठीक है?
नो सर,वी आर ट्रैप्ड।

वेलकम टू मैकहोम, मिस्टर समीर।
कौन! समीर बोलता है।
तेरा बाप!जेम का आदमी बोलता है।
अच्छा तो तू ही जगजीत मान है या तेरा बाप है।
ओह बहुत कुछ जानते हो।
हूं ......व्यंग्य हंसी समीर का।
तेरा बायो देने नहीं आया, तू चीज क्या है,ये सब कर क्या रहा है तू।
तू गलतफहमी में है, मैं जेम नहीं और इतना डीप क्यों घूस रहा है तू, अपने काम से काम क्यों नहीं रखता, हेडली कहता है।
मुझे पता है हेडली , मैं तेरे बाप जो छिपा हुआ है न! उससे बात कर रहा हूं।
मुझे बस ये जानना है कि यहां हो क्या रहा है।
तू जानता भी है कि वो है कौन?
होम मिनिस्टर का सुपुत्र है न,आज नहीं तो कल सरकार तो बदलेगी ही।
कोई फर्क नहीं पड़ता सब बिकता है हेडली कहता है।
तभी अचानक से एक ज़ोर का वार होता है होता है और समीर बेहोश हो जाता है।

scene 18

कचड़े के ढेर में समीर बेहोश पड़ा होता है, चारों ओर से मिडिया घेरे रहती है।

आप देख रहे हैं आपकी आवाज़ ...
जल्द ही खुल जाएगी आफिसर ध्रुव के मौत की राज़

सर सर अपनी आंखें खोलीए,ये आपको क्या हो गया है।एक कौन्सटेबल बोलती हैं।
मैं मैं कौन हूं,ये मैं कहां हूं .... समीर तकलीफ़ में बोलता है।
सर आप हो, समीर ...
समीर को अस्पताल पहुंचाया जाता है जहां उनकी देखभाल व चेकअप होती है।

कुछ पुलिसकर्मियों की आपसी फुसफुसाते हुए बात होती है -सारे सबूत इनकी ओर इशारा कर रहे हैं इसी लिए शायद नाटक कर रहे हैं।
नहीं सर ऐसे बिल्कुल नहीं है अपनी बकवास बंद कर।
उधर समीर की तबीयत बिगड़ रही होती हैं।
डाक्टरों की टीम में अनन्या भी होती है जो हेडली के इंस्ट्रक्शन पर काम कर रही होती है।

वैसे तो अनन्या हेडली की गर्लफ्रेंड है पर जेम के अमानवीय प्रयोग के खिलाफ है,पर उसके खौफ से वो वाकिफ है। यहीं से इस कहानी में एक ट्वीस्ट आता है। चोट लगने के कारण समीर की यादाश्त गायब है वो खुद को भी नहीं पहचान पा रहा, इंस्पेक्टर ध्रुव के खून का इल्ज़ाम भी उसपर है मिडिया उसके पीछे पड़ी हुई है और वो जेम के आदमियों के बीच अस्पताल में भर्ती है।
उसकी नौकरी उसका भविष्य सब ख़तरे में है और वो खुद से ही अंजान।

scene 19
फ़ोन काल ,घंटी बजती है ...
अंधेरे में पड़ा एक आदमी फ़ोन उठाता है ।
हेलो कौन!
समीर !कैसे हो।
क्या आप मुझे जानते हो? समीर बोलता है।
हां आप समीर हो,आप बहुत बहादुर इंसान हो,पहचानो खुद को (दुसरी तरफ से)
कौन है सर... कहता हुआ एक सहायक स्टाफ आता है जो हेडली का आदमी होता है। तभी फोन कट जाता है।
समीर खुद को पहचानने की जद्दोजहद में लगा रहता है वो लगातार ध्यान करता है, उसे अपने चारों ओर की परिवेश पर सन्देह रहता है इसलिए अपनी भावनाएं अभिव्यक्त नहीं करता है।
और उस तरह की काल लगातार आने के कारण फोन डिस्कनेक्ट कर दिया गया है।

कौन है ये आदमी और क्या समीर खुद को पहचान पाएगा, उसकी इन्वेस्टिगेशन का क्या होगा जानने के लिए नेक्स्ट पार्ट जरुर पढ़े।
धन्यवाद।














जारी




© Gitanjali Kumari