बंद दरवाजा भाग - 3
पिछले भाग में हमने देखा कि रजत ने साधु से उस राक्षस को रोकने का उपाय पूछा। तो साधु ने इस पर कहा कि उस राक्षस को रोकने का केवल एक ही उपाय है। उस साधु ने कहा कि एक भयानक जंगल के बीचों बीच एक मायावी तालाब है, जो कि दिन में सूख जाता है और रात में भर जाता है। उस साधु ने रजत को बताया कि यदि उस तालाब के जल को उस राक्षस पर छिड़का जाए तो वह राक्षस फिर से...