...

3 views

दलित विरोधी मीडिया
जी, हाँ, सही सुना आपने आज कल का जो बिकाऊ गोदी मीडिया है वह आज भी दलित विरोधी सोच रखता हैं! इतना ही नहीं मीडिया में आज भी दलित समाज के पत्रकारों को कोई जगह नहीं दी जाती है! जहाँ भी जाओ हर क्षेत्र में आज भी बड़े-बड़े रहीस सवर्ण कुल के लोग आधिपत्य जमाये हुए है!
यह मानसिकता इस आधुनिक समाज की उन पुरातन रूढ़ियों के कारण ही है ! इतना ही नहीं यदि हम इतिहास की बात करें तो वहाँ भी दलित का कोई इतिहास नहीं है!
किंतु यहाँ मूल प्रश्न दलित विरोधी गोदी मीडिया पर है कि इस आधुनिक युग में वह भी...