...

13 views

मां के प्यार की कामयाबी
सिया नाम की एक लड़की थी।कॉलेज में पढ़ती थी। घर की अच्छी थी बस पढ़ाई में बोहोत ही कमज़ोर थी। रोज रोज कॉलेज से शिकायत लाने पर घर वालों के बातो को सुनना आसान तो नहीं था पर ये आमसी बात हो चुकी थी।रोज रोज पढाई ना करने पर कॉलेज से उसे निकाल दिया गया। कॉलेज से निकाले जाने के बाद ना तो कोई इजात बची ना ही किसी का साथ था।घर पे अपने कॉलेज से निकल जाने का ग़म पापा और मम्मी दोनों को था। ये बात जान कर सिया को पापा ने भी बोहोत सुनाया और बात करना छोड़ दिया।मानो जैसे अपनो के साथ साथ उसने खुद को भी खो दिया।जब सब ने साथ छोड़ दिया तब एक अकेली मां ही थी जिसने उसे प्यार से समझाया और उस दिन से सिया की वो सारी कठिनाई मां के उस प्यार के सामने आसान लगने लगी।कॉलेज से निकलने के बाद घर से ही पढ़ाई पूरी करी और आज एक जानी पेहेचानी फैशन डिजाइनर बन गई।
ये बात तो सच है सिया जो भी बनी वो उसके मां के प्यार से बनी विश्वास से बनी ।

सच कहा है किसीने ‎- सही ‏दिशा पर चलाने वाला मार्गदर्शक अगर मां हो तो हर कोरा कागज़ चमक ही जाता है।

‎© @tejswi_mdavi