...

3 views

मायके का साथ -02
बुआ भी इसी घर से बिदा हुई थी फिर मुस्कान और बुआ में फर्क कैसा। मुस्कान मेरी बहन है तो बुआ भी तो आपकी बहन है।
पापा... आप मेरे मार्गदर्शक हो! आप मेरे हीरो हो मगर बस इसी बात से मैं हरपल अकेले में रोता हूँ। तभी बाहर गाड़ी रूकने की आवाज आती है! तब तक पापा लवली की बातों से पश्चाताप की आग में जलकर रोने लगे और इधर लवली भी...
तभी मुस्कान दौड़कर अपने पापा मम्मी से गले मिलती है !! लेकिन उनकी हालत देखकर पूछती है की क्या हुआ पापा ?
पापा - तेरा भाई आज मेरा भी पापा बन गया हैं ।
मुस्कान :- ए पागल...नई गाड़ी बहुत ही अच्छी है मैंने ड्राइवर को पीछे बिठाकर कुछ देर खुद चला के आई हूँ और कलर भी मेरी पसंद का है।
लवली : - Happy birthday to you मुस्कान... वह गाड़ी आपकी है और हमारे तरफ से आपको birthday gift..
बहन सुनते ही खुशी से उछल पड़ती है की तभी बुआ भी अंदर आती है ।
बुआ - क्या भैया आप भी न ? न फोन न कोई खबर अचानक भेज दी गाड़ी आपने, भागकर आई हूँ खुशी से। ऐसा लगा पापा आज भी जिंदा हैं !
इधर पिताजी अपनी पलकों मे आंसू लिये लवली की ओर देखते हैं और लवली पापा को चुप रहने की इशारा करता है।
इधर बुआ कहती जाती है की मैं कितनी भाग्यशाली हूँ को मुझे बाप जैसा भैया मिला,
ईश्वर करे मुझे हर जन्म मे आप ही भैया मिले !!
पापा मम्मी को पता चल गया था की... ये सब लवली की करतूत है मगर आज फिर एक बार रिश्तों को मजबूती से जुड़ते देखकर वह अंदर से खुशी से टूटकर रोने लगे।
उन्हें अब पूरा यकीन था की मेरे जाने के बाद भी मेरा लवली रिश्तों को सदा हिफाजत से रखेगा।
बेटी और बहन एक दो बेहद अनमोल शब्द हैं... जिनकी उम्र बहुत कम होती है । क्योंकि शादी के बाद एक बेटी और बहन किसी की पत्नी तो किसी की भाभी और किसी की बहू बनकर रह जाती है। शायद लड़कियाँ इसी लिए मायके आती होंगी ! उन्हें फिर से बेटी और बहन शब्द सुनने को बहुत मन करता होगा ।
रिश्ते अनमोल है ! आप इन्हें संभाल कर रखें।
© Lovedeep Kapila