...

3 views

#ईमानदारी
सत्य प्रकाश सिन्हा जी बहुत ईमानदार एवं कर्मठी पुलिस अधिकारी थे मगर उनकी अतिशय ईमानदारी ही कई भ्रष्ट अफसरों एवं राजनेताओं को उनके खून का प्यासा बना दी थी। वे जिस शहर में भी गए..वहीं उनके दुश्मन हज़ार पैदा हो गए। कई बार उनपर जानलेवा हमले हुए..तो कई बार उनके कर्तव्यपथ पर रुकावटें पैदा हुईं..पर कहते हैं न..जाको राखे सैंया मार सके न कोय"..तो वे कभी अपनी ड्यूटी के प्रति फ़र्ज़ से न कभी डरे..न कभी डिगे। जब उच्चाधिकारी कुछ नही कर पाते तब स्थानांतरण पर स्थानांतरण ही उनका एकमात्र धेय्य बचता...